68500 शिक्षक भर्ती मूल्यांकन पर लगा सवालिया निशान: कॉपी पर 91 नंबर, रिजल्ट में 41 देकर कर दिया फेल

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में गड़बड़ियां रुकने का नाम नहीं ले रहीं। सोमवार को दो कॉपियों में कम नंबर दिए जाने का मामला सामने आने के बाद मंगलवार को एक और स्कैन्ड कॉपी में कम नंबर मिलने की बात सामने आई है। कॉपी मिलने के बाद अभ्यर्थियों ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज पर हंगामा भी किया।
हाथरस के यतीश सिंह सेंगर (रोल नंबर 4064136) ने कम नंबर मिलने पर स्कैन्ड कॉपी के लिए दो हजार का डिमांड ड्राफ्ट जमा किया था। मंगलवार को कॉपी मिली तो पता चला कि उसे 150 अंकों की परीक्षा में 91 नंबर मिले थे, जबकि 13 अगस्त को घोषित परिणाम में उसे 41 नंबर देकर फेल कर दिया गया था। कॉपी मिलने के बाद यतीश अपने वकील के पास लेकर चला गया।
यतीश की कॉपी सीता नाम की एक लड़की से बदल गई है। सीता को 41 नंबर मिलने थे तो उसे रिजल्ट में 91 मिल गये और यतीश 41 नंबर पाकर फेल हो गया। जबकि यतीश को 91 नंबर मिलना था।
इनका कहना है
मेरा रोल नंबर 59590100463 है। मुझे रिजल्ट में 66 नंबर मिला है जबकि मुझे 82 नंबर मिलना चाहिए थे।
गौरव शुक्ला, फैजाबाद
मेरा रोल नंबर 52541106051 है। मुझे 65 नंबर देकर फेल कर दिया गया। मुझे 77 नंबर मिला है।
विमल कुमार मिश्र, देवरिया
13 अगस्त को घोषित परिणाम में मुझे 66 नंबर दिया गया, जबकि लिखित परीक्षा में 75 नंबर मिलने चाहिए। मेरा रोल नंबर 46460502339 है।
रजनीश, भदोही
मुझे 60 नंबर देकर फेल कर दिया गया। मेरा रोल नंबर 35350401664 है। मुझे कम से कम 68 अंक मिलने चाहिए।
सुधीर सिंह, इलाहाबाद
लिखित परीक्षा में मुझे 75 नंबर मिलना चाहिए, जबकि 65 नंबर ही दिया गया। मेरा रोल नंबर 35352713326 है।
भीम सिंह, बस्ती
68500 भर्ती परीक्षा में मुझे 45 नंबर मिला है। जबकि मेरा अनुमान 75 नंबर मिलने का है। मेरा रोल नंबर 12130302210 है।
सुमित कुमार, अमरोहा
रिजल्ट में 64 नंबर देकर फेल कर दिया। मुझे 74 नंबर मिलने चाहिए थे। मेरा रोल नंबर 35381105203 है।
मनबोध कुमार, प्रतापगढ़
मुझे सिर्फ 37 नंबर मिले हैं जबकि लिखित परीक्षा में 80 से कम की उम्मीद नहीं थी। मेरा रोल नंबर 3535100429 है।
पूजा, औरैया
एक-दो नंबर से चूक गये तमाम अभ्यर्थी
इलाहाबाद। शिक्षक भर्ती परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी एक-दो नंबर से चूक गये। सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 67 नंबर पर पास होना था। जबकि कई ऐसे अभ्यर्थी हैं जो 64, 65 या 66 नंबर पाकर फेल हो गए। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की गड़बड़ी सामने के बाद स्कैन्ड कॉपी लेने के आवेदन और बढ़ने की आशंका है।
नंबर में गलती करने वालों से बीएसए लेंगे प्रत्यावेदन
इलाहाबाद। 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के ऑनलाइन आवेदन में जिन अभ्यर्थियों ने पूर्णांक/प्राप्तांक भरने में गलती कर दी है उनसे संबंधित जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रत्यावेदन लेकर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा को भेजेंगे। सचिव ने बुधवार को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर ऐसे प्रकरणों की सूचना गुरुवार शाम चार बजे तक सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ भेजने के निर्देश दिए हैं। ये सभी प्रकरण शासन को भेजे जाएंगे और शासन के निर्देशों के अनुरूप आगे की कार्रवाई होगी।
260 अभ्यर्थियों ने भरा स्कूल का विकल्प-फोटो है
इलाहाबाद। 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित 260 शिक्षकों ने स्कूलों का विकल्प दिया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में पहले दिन गुरुवार को 260 दिव्यांग एवं शिक्षिकाओं को विकल्प देने के लिए बुलाया गया था, जिनमें से सभी उपस्थित रहे। गुरुवार को 351 शिक्षक स्कूल का विकल्प देंगे।