68500 शिक्षक भर्ती मामले में आज जांच टीम से लखनऊ में मिलेंगे अभ्यर्थी, बताएंगे अपनी व्यथा

इलाहाबाद : परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के परिणाम में गड़बड़ियों के कारण पीड़ित अभ्यर्थी सोमवार को लखनऊ में शासन द्वारा गठित जांच टीम के समक्ष अपनी व्यथा बताएंगे।
इनका आरोप है कि उन्हें टीम से परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इलाहाबाद में मिलने नहीं दिया गया। अभ्यर्थी अनूप सिंह, अंकित वर्मा, उपेंद्र प्रताप समेत अन्य का कहना है कि प्राथमिक स्तर पर निलंबन की कार्रवाई उन सभी पर की जानी चाहिए जिनकी वजह से भर्ती में व्यापक रूप से गड़बड़ी हुई है। साथ ही न्याय हित में इस भर्ती प्रक्रिया की उच्च स्तरीय जांच भी कराई जानी चाहिए।