Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

यूपी 68500 शिक्षक भर्ती: जिलों में आवंटित सीटों से अधिक हो गए शिक्षक

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए पूर्व निर्धारित सीटों से अधिक संख्या शिक्षकों की हो गई है। दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद जिलों में आवंटित शिक्षकों की संख्या में फेरबदल हो गया है। 41556 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए 22 अगस्त से ऑनलाइन शुरू होने से पहले जो सीट आवंटन जारी हुआ उसमें इलाहाबाद के लिए 415 रिक्तियां थीं।
इसके सापेक्ष 31 अगस्त को जारी पहली लिस्ट में 413 शिक्षकों को इलाहाबाद आवंटित हुआ जिनकी काउंसिलिंग एक सितंबर से शुरू भी हो गई। पहली सूची से बाहर हुए अभ्यर्थियों के आंदोलन के बाद रविवार को जो दूसरी सूची जारी हुई उसमें इलाहाबाद को 217 और शिक्षकों को जिला आवंटित हो गया। यानि जिले को 630 शिक्षक मिल गये।
सूत्रों के अनुसार, पहली लिस्ट में सीटों का आवंटन 41556 पदों पर हुआ था। रविवार को दूसरी लिस्ट जारी हुई तो उसमें जिला आवंटन रिक्त 26944 सीटों पर हुआ है। यही कारण है कि इलाहाबाद समेत कई जिलों में पूर्व आवंटित सीटों से अधिक शिक्षकों का चयन हो रहा है।
दूसरी लिस्ट में नौ अभ्यर्थियों का नहीं हुआ चयन 
68500 सहायक अध्यापक भर्ती की दूसरी सूची में भी नौ अभ्यर्थियों का चयन नहीं हुआ है। लिखित परीक्षा में सफल 41556 अभ्यर्थियों में से 40796 ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इनमें से 34660 अभ्यर्थियों का जिला आवंटन पहली सूची में हुआ जबकि दूसरी सूची में 6127 को समायोजित किया गया। इसके बावजूद नौ अभ्यर्थियों को जिला आवंटित नहीं हो सका क्योंकि उन्होंने दो या तीन जिलों का विकल्प दिया था जिस पर पहले से हाई मेरिट वाले अभ्यर्थियों का चयन हो गया। मजे की बात है कि दूसरी लिस्ट में अधिकतर अभ्यर्थियों को उनके शुरुआत के दो-तीन विकल्पों में से ही जिला मिल गया।
तीसरे दिन 188 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग
68500 सहायक अध्यापक भर्ती की काउंसिलिंग के तीसरे दिन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में सोमवार को 188 अभ्यर्थियों ने रिपोर्ट किया। पहली लिस्ट के दो और दूसरी लिस्ट के 186 अभ्यर्थियों ने अपने दस्तावेजों की जांच करवाकर जमा किया। तीन दिन में 589 अभ्यर्थी काउंसिलिंग करा चुके हैं। इलाहाबाद में आवंटित 630 अभ्यर्थियों में से 41 मंगलवार को रिपोर्ट कर सकते हैं।

नवनियुक्त शिक्षकों से पांच व छह को लेंगे विकल्प
41556 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित शिक्षकों से पांच सितंबर को स्कूलों का विकल्प लिया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि पांच को 11 से 3 बजे तक विकलांग महिला व पुरुष और सभी महिला अभ्यर्थियों से स्कूलों का विकल्प लिया जाएगा। छह को 11 से 3 बजे तक सभी पुरुष अभ्यर्थियों से स्कूलों का विकल्प लेंगे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts