लखनऊ : मांगें पूरी न होने के विरोध में शिक्षक दिवस पर वित्तविहीन
स्कूलों के शिक्षकों ने अपने सिर मुड़वाए। हजरतगंज गांधी प्रतिमा के पास
उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के आह्वान पर सैकड़ों की
संख्या में शिक्षक प्रदर्शन करने पहुंचे।
वित्तविहीन स्कूलों में पढ़ा रहे
शिक्षकों का मानदेय भाजपा सरकार द्वारा बंद किए जाने का विरोध किया गया और
अब 30 हजार रुपये मानदेय देने की मांग उठाई गई। विरोध करने पहुंची अटल
बिहारी वाजपेयी इंटर कॉलेज शाहजहांपुर की प्राचार्य रेनू मिश्र ने सिर
मुड़वाया। इसके बाद महासभा के अध्यक्ष व एमएलसी उमेश द्विवेदी, कार्यकारी
अध्यक्ष संजय मिश्र के साथ सैकड़ों की संख्या में टीचरों ने अपने सिर
मुड़वाए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। 1उन्होंने कहा कि पहले शिक्षकों को
एक हजार रुपये मानदेय मिलता था, लेकिन जब से भाजपा सरकार आई है, इसे बंद
कर दिया गया, जबकि तमाम शिक्षक एमएससी-बीएड पास हैं। ऐसे में अब सभी तीन
लाख शिक्षकों को 30 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाए। सुबह करीब दस बजे
हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन शुरू हुआ और इसके दौरान पुलिस व
शिक्षकों के बीच झड़प हुई। क्योंकि लोकभवन में थोड़ी देर बाद राज्य अध्यापक
पुरस्कार वितरण समारोह शुरू होना था और इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ व
राज्यपाल राम नाईक पहुंच रहे थे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से ईको गार्डेन
जाने की अपील की, लेकिन जब वह नहीं माने तो बलपूर्वक उन्हें उठाया गया।
पुलिस ने यहां पर मीडियाकर्मियों से भी बदसलूकी की। एमएलसी उमेश द्विवेदी
ने बताया कि जब पुलिस ने बलपूर्वक शिक्षकों को उठाना शुरू किया तो उनके सिर
के आधे बाल ही कटे थे। वह चिल्लाते रह गए कि पूरे बाल कट जाने दो, लेकिन
पुलिस ने गाड़ी पर जबरन बैठा लिया और ईको गार्डेन पर छोड़ दिया।हजरतगंज
स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर प्रदर्शन के दौरान सिर मुड़ाती महासभा की
महिला शिक्षिका के आंसू बहने लगे ’ उमेश शुक्लपिछले जन्मों के
0 Comments