Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

परेशानी के बीच मिले नियुक्ति पत्र तो खिले चेहरे

 हरदोई : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के तहत चयनित शिक्षकों के नियुक्ति-पत्र गहमागहमी के बीच गुरुवार की शाम को बीआरसी को सौंप दिए गए। देर शाम कई विकास खंडों के बीइओ ने शहर में ही नियुक्ति पत्र बांटना शुरू कर दिया। परेशानी के बीच नियुक्ति पत्र मिलने पर अभ्यर्थियों के चेहरे खिल गए।

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले के 800 के सापेक्ष 794 शिक्षक चयनित हुए हैं। चयनित शिक्षकों की नियुक्ति पत्र पाने को लेकर गुरुवार को कार्यालय में भीड़ जुटी। विभाग द्वारा सूची चस्पा कराने के बाद नाम और ब्लॉक देखने को लेकर चयनित शिक्षकों को भीड़ के चलते परेशानी का सामना करना पड़ा। बीएसए हेमंत राव ने बताया कि जिला मुख्यालय पर सूची चस्पा कराने के बाद चयनित शिक्षकों की नियुक्ति सूची चस्पा कराकर नियुक्तिपत्र खंड शिक्षाधिकारियों को प्राप्त करा दिए गए है। शिक्षकों को बीआरसी कार्यालय से नियुक्ति पत्र प्राप्त होंगे। वहीं सुरसा, टड़ियावां समेत कई ब्लाकों के नियुक्ति पत्र वितरित कर दिए।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts