राब्यू, लखनऊ : शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों
के आए दिन होने वाले धरना-प्रदर्शन पर भी कड़ी जताई।
बुधवार को लोकभवन में
शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित राज्य अध्यापक पुरस्कार समारोह में उन्होंने
वित्तविहीन शिक्षकों का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोगों का धरना प्रदर्शन
करना पेशा बन गया है। वे हर बात में धरना प्रदर्शन करने लग जाते हैं। जरूर
उन्होंने पिछले जन्म में ऐसे कर्म किए होंगे कि जिस कारण उन्हें इस जन्म
में सिर मुड़वाकर धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है। दरअसल, बुधवार को जहां
वित्तविहीन शिक्षकों ने सिर मुड़वाया वहीं पूर्व में शिक्षा मित्रों ने भी
सिर मुड़वाकर विरोध प्रदर्शन किया था। मुख्यमंत्री विरोध के इस तरीके से
नाराज हैं, इसलिए उन्होंने बुधवार को यह तंज कसा।