ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अगर वे सच में फेल थे तो उन्हें किसने 'पास' करवा कर नियुक्ति की राह खोल दी।
- 41556 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत प्रक्रिया पूरी तरह सन्देह के घेरे में
- Breaking News : 30/33 वालों की काउनसिलिंग कराकर 68500 सभी सीटों को भरा जाय शीघ्र ही आदेश निर्गत किया जाएगा -प्रभात कुमार
- लखनऊ- ब्रेकिंग एससीईआरटी कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों को बल पूर्वक हटा रहे पुलिसकर्मी। 68500 शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी
- Big Breaking News : प्रमोशन में टीईटी मामले को कोर्ट ने माना सही, हुई सुनवाई के सार
- 68500 लिखित परीक्षा का हाल: लिखित परीक्षा में 122 के कर दिए 22 अंक, सोनिका के बाद अब अंकित
- मा0 जस्टिस इरशाद अली साहब ने आज एक नई दायर याचिका जिसमे करीब 300 याची थे,सभी को काउंसिलिंग में शामिल करने का आदेश पारित किया
बेसिक शिक्षा परिषद ने 14 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 23 अभ्यर्थियों की सूची भेजकर उनकी नियुक्ति रोकने के निर्देश दिए थे। हालांकि, इनको बेसिक शिक्षा परिषद ने ही काउसंलिंग के लिए जिले आवंटित किए थे। पत्र में नियुक्ति रोके जाने के कारण अपरिहार्य बताए गए थे, लेकिन सूची में अभ्यर्थियों के नाम के आगे जो अंक लिखे थे, उससे साफ था कि वे फेल हैं।
वहीं, परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने जो रिजल्ट 13 अगस्त को जारी किया था, उनमें ये अभ्यर्थी पास दिखाए गए थे। मसलन रोकी जाने वाली सूची में शामिल मनोज कुमार के 34 अंक हैं जबकि मूल रिजल्ट में उनके 79 नंबर दिख रहे हैं। दीपलता के नंबर 19 से बढ़ाकर 74 किए गए थे। आकाश को रोकी गई सूची के हिसाब से 66 नंबर मिले हैं जबकि मूल रिजल्ट में नंबर 101 थे। दूसरे कुछ अभ्यर्थियों के साथ भी ऐसा ही हुआ है।
ऐसे में अहम सवाल यह है कि केवल तकनीक गड़बड़ी के चलते ही फेल पास दिखा दिए गए या इसके पीछे कोई रैकेट काम कर रहा था, जो फेल अभ्यर्थियों को पास दिखाकर नियुक्ति करवाने के फेर में था। फिलहाल अब सारी निगाहें शासन की जांच कमिटी पर टिकी हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर स्थिति साफ नहीं हुई तो वे सीबीआई जांच के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। लिखित परीक्षा में आई तमाम गड़बड़ियों और अनियमितताओं को देखते हुए सीएम ने सख्त रवैया अपनाया है।
सीएम योगी ने शुक्रवार की सुबह आला अधिकारियों को बुलाकर उनके पेंच भी कसे। इसके आधार पर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी सुत्ता सिंह पर कार्रवाई की तैयारी है। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल का कहना है कि किसी न किसी स्तर पर जरूर लापरवाही हुई है। पूरे प्रक्रिया की गहनता से जांच कराई जा रही है। सर्व शिक्षा अभियान के निदेशक डॉ़ वेदपति शर्मा की अगुवाई में कमिटी बनाई गई है। जो जिम्मेदार होगा उस पर जरूर एक्शन होगा। योग्य अभ्यर्थियों के साथ कोई अन्याय नहीं होने पाएगा।
- शिक्षक भर्ती में तय पदों के सापेक्ष खाली रहेंगी हर वर्ग की सीटें, जनवरी को भर्ती व 18 अगस्त को चयन के शासनादेश में 68500 ही दर्ज
- परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के नवनियुक्त शिक्षकों को श्री योगी आदित्यनाथ मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा नियुक्त पत्र वितरण कार्यक्रम जारी: देखें पूरे कार्यक्रम की रूप रेखा
- 68500 शिक्षक भर्ती के रिक्त पदों को भरे जाने के संबंध में सांसद कौशल किशोर ने सीएम को लिखा पत्र
- सीएम योगी के बयान से भड़के प्रतियोगी छात्र
- अगली शिक्षक भर्ती में शिक्षामित्रों के लिए शिक्षक बनना होगा बेहद आसान
- यूपी में प्राथमिक शिक्षक निकला पेपर लीक करने का मास्टरमाइंड, STF से बोला-दो साल से करा रहा हूं भर्ती
- टीचर्स भर्ती 2018: योगी के मंत्री,अधिकारी ही करा रहे सरकार की फजीहत!
- UP में शिक्षामित्रों के मुद्दे ने फिर पकड़ा तूल, सीएम योगी पर बोला जमकर हमला
- 7 बर्षों से पीड़ित बीएड/ टीईटी 2011 भाजपा की वादाखिलाफी 'महाआंदोलन' 5 सिंतबर से अनवरत लखनऊ में होगा शुरू
0 Comments