- 7 बर्षों से पीड़ित बीएड/ टीईटी 2011 भाजपा की वादाखिलाफी 'महाआंदोलन' 5 सिंतबर से अनवरत लखनऊ में होगा शुरू
- 68500 शिक्षक भर्ती : शिक्षक भर्ती विज्ञापन जारी करते समय नही थी 5 साल की बाध्यता, दूसरे राज्य के अभ्यर्थियों को मिला काउंसलिंग में सशर्त मौका
- विकल्प भरने के लिए आसपास के गांवों में शरण लिए हैं शिक्षक अभ्यर्थी
- अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बाद जागी सरकार, सभी 6127 अभ्यर्थियों को जिले आवंटित
- 68,500 सहायक शिक्षक भर्ती : भर्ती के बीच में बदले गए आदेश, अफसरों की मनमानी बनी मुसीबत , बदलते नियमों ने कोर्ट से सड़क तक करवाई फजीहत!
- केवीएस भर्ती 2018 : 8339 पदों पर बम्पर भर्ती, आज ही करें आवेदन
बीएसए कार्यालय पर पिछले पांच दिन से शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग चल रही थी। अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज जमा कराए जा रहे थे। प्रक्रिया पूरी होने के बाद नियुक्ति पत्र दिया जाता। मंगलवार दोपहर अचानक बीएसए ने काउंसिलिंग प्रक्रिया रुकवा दी। उन्होंने कहा कि डीएम का निर्देश पर काउंसिलिंग स्थगित की गई है। अग्रिम आदेश तक काउंसिलिंग नहीं होगी। इससे दूर-दराज से काउंसिलिंग के लिए आए अभ्यर्थी आक्रोशित हो उठे। हालात बिगड़ते देख पुलिस मौके पर पहुंची और अभ्यर्थियों को शांत कराया।
बुधवार को अभ्यर्थी दोपहर बाद 2:40 बजे के करीब डीएम आवास पहुंचे और जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग करने लगे। करीब आधे घंटे बाद डीएम कुणाल सिल्कू अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रक्रिया के तहत नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा। इसके लिए बीएसए को निर्देशित किया गया है। पहले सरप्लस शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा।
- सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा -2018 के अंतर्गत उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में अब कोई भेद भाव नहीं: अनुपमा जायसवाल
- शिक्षक भर्ती परीक्षा में होंगे कई बदलाव: सामान्य-ओबीसी व एससी/एसटी के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत होगा कम, ओएमआर शीट पर इम्तिहान कराने की तैयारी
- 41556 शिक्षक भर्ती में ऊंची मेरिट वालों को दूर के जिले आवंटित
- आगामी 96 हजार शिक्षक भर्ती में उत्तीर्ण प्रतिशत तय नहीं करने में पेंच
- योगी सरकार ने निकाला हल, 5696 को मिलेगी नियुक्ति, छुटे अभ्यर्थियों के लिए आज खुलेगा NIC कार्यालय
- पैटर्न ही नहीं बहुत कुछ बदलाव होगा आगामी 95 हजार से अधिक पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती में
- शिक्षक समायोजन में खेल की शिकायतें विधानसभा अध्यक्ष के दरबार तक पहुंची, शिक्षक नेताओं ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग
0 Comments