Breaking Posts

Top Post Ad

टीईटी अपीयरिंग मैटर पर यूपी के 50 हजार से अधिक शिक्षकों को राहत क्यों नहीं? जबकि पूर्व में माननीय कोर्ट भी अपीयरिंग को कर चुका है मान्य

टेट अपीयरिंग मैटर पर यूपी के 50 हजार से अधिक शिक्षकों के मामले में माननीय कोर्ट में डेट पर डेट का गेम खेला जा रहा है .
जबकि इस याचिका में जो प्रतिपक्ष के वकील महोदय है वो इससे पूर्व में 1100  लोगों को याची का लाभ भी दिला चुके हैं.इन याचियों में तो कुछ ऐसे भी थे जिनका UPTET 2011 के आधार पर आए पहले 72825 विज्ञापन में आवेदन भी नहीं था, फिर उनको 72825 भर्ती में याची लाभ देते हुए नियुक्ति दे दी गयी. यानी बिना आवेदन किये कोर्ट के आर्डर से मिली नियुक्ति.


अब टेट अपीयरिंग मैटर पर आते हैं जब उनका आवेदन मान्य हो सकता है जोकि UPTET 2011 के दौरान बीएड भी नहीं थे यानि उन्होंने बीएड 2012 में किया और 72825 के उस विज्ञापन में आवेदन किया जोकि कोर्ट द्वारा रद्द कर दिया गया. फिर भी उनको माननीय कोर्ट ने नियुक्ति दिला दी. तो फिर इन 50 हजार शिक्षकों से सरकार की क्या नाराजगी है. जो नियम बनाकर उनको वैलिड नहीं कर सकती है.  माननीय सुप्रीमकोर्ट से मैं आशा करता हूँ  सभी 50 हजार को जल्द ही राहत मिलेगी.

No comments:

Post a Comment

Facebook