Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फर्जी दस्तावेज लगा दो और गुरु जी पकड़े गए

जागरण संवाददाता, औरैया: फर्जी दस्तावेज लगा शिक्षक की नौकरी हासिल करने के मामले में जिले में एसआइटी जांच शुरू हो गई है। जांच शुरू होते ही कई शिक्षक बिना छुट्टी लिए ही ड्यूटी से लापता हो गए हैं। जिले में फर्जी शिक्षकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
शनिवार को जांच के दौरान दो और फर्जी शिक्षक मिल गए। पिछले कई दिनों से जनपद में फर्जी दस्तावेज लगा नौकरी हासिल करने वाले शिक्षकों की जांच की जा रही है। बीते मंगलवार को बीएसए ने पांच शिक्षकों को फर्जी मानते हुए सेवा समाप्ति करने से पूर्व उनसे स्पष्टीकरण मांगते हुए नोटिस जारी किए थे। जांच में दो और शिक्षक मिलने पर इन्हें भी नोटिस जारी करते हुए 14 जनवरी तक स्पष्टीकरण मांगा है। इन्हें दी गई नोटिस

एसआइटी की ओर से प्राथमिक विद्यालय नवनीकपुर अछल्दा में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात राजीव कुमार ने 2010 में नौकरी ज्वाइन की थी। जांच में इनके द्वारा लगाए गए दस्तावेजों में इंटरमीडिएट के अंक पत्र में आठ नंबर बढ़े हुए मिले। ऐसे ही प्राथमिक विद्यालय सराय प्रथम बिधूना में बदन ¨सह सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। जांच के दौरान बीटीसी प्रशिक्षण पत्र गलत पाया गया। साथियों की खोलने में लग गए पोल
फर्जी शिक्षकों को नोटिस जारी होने के बाद उनके साथी ही अपने साथियों की पोल खोलने में लग गए हैं। बीएसए को पहुंच रहे फोन में फर्जी शिक्षक बता रहे हैं कि साहब अभी तो फर्जी शिक्षकों की संख्या बहुत है। गोपनीय तरीके से बीएसए को अन्य छूटे शिक्षकों के नाम बताए जा रहे हैं। नोटिस पहुंचने से मचा हड़कंप

फर्जी शिक्षक भर्ती जांच मामले में शिक्षकों के घर नोटिस पहुंचने शुरू हो गए। इससे शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। कई शिक्षक ऐसे हैं, जिन्हें अपनी मार्कशीट फर्जी होने की जानकारी ही नहीं थी। साथ ही नोटिस पहुंचते ही शिक्षकों ने स्कूलों में जाना भी बंद कर दिया है। शिक्षकों को भय है कि कहीं एसआइटी उन्हें हिरासत में लेकर जेल न भेज दे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts