Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

CTET 2019 exam date: सीबीएसई सीटीईटी 2019 की परीक्षा तिथि घोषित, जल्द आएगा नोटिफिकेशन

CTET 2019 exam date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीटीईटी परीक्षा 2019 की तारीख का ऐलान कर दिया है। सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 2019 का आयोजन 7 जुलाई, 2019 को किया जाएगा। ये जानकारी सीबीएसई सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर दी गई है।

ctet.nic.in पर जारी नोटिस में कहा गया है- सीटीईटी की अगली परीक्षा 7 जुलाई, 2019 को होगी। इसका नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा।
गौरतलब है कि सीटीईटी (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) परीक्षा सीबीएसई द्वारा साल में दो बार आयोजित की जाती है।
सीबीएसई ने 4 जनवरी, शुक्रवार को परीक्षा के रिकॉर्ड 25 दिन बाद सीटेट (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) के नतीजे (CTET Result 2018) जारी कर दिए थे। सीटेट परीक्षा में प्राइमरी स्कूल शिक्षक (कक्षा एक से पांच)श्रेणी में एक लाख 78 हजार 273 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस श्रेणी में करीब पौने 11 लाख लोगों ने परीक्षा दी थी। वहीं माध्यमिक कक्षाओं के शिक्षकों की श्रेणी में एक लाख 26 हजार 968 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों में 17 प्रतिशत प्राइमरी और 15 प्रतिशत माध्यमिक शिक्षक उत्तीर्ण हुए है।
इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए आवेदकों के 60 फीसदी अंक आने जरूरी हैं। वहीं आरक्षित वर्ग के लिए 55 फीसदी अंक लाना जरूरी है।

सीटेट उत्तीर्ण करके ही केन्द्र सरकार की ओर से शिक्षक रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी में उत्तीर्ण करके आवेदक पहली से आठवीं कक्षा के लिए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन सकता है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts