Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आवेदकों ने फेंकी फाइल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आवेदकों ने फाइल फेंकी और चलते बने दूसरे जिले
काउंसलिंग में झड़प और अफरातफरी के बीच जमा हुए अभिलेख
पयागपुर (बहराइच)। प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसलिंग मजाक बनकर रह गई है। शुक्रवार सुबह डायट का गेट खुलते ही काफी संख्या में आवेदक परिसर में पहुंचे। कर्मचारी सीटे व्यवस्थित कर रहे थे तभी सभी फाइल जमा करने का दबाव बनाने लगे। इसको लेकर कर्मचारियों और आवेदकों में झड़प हुई।
दूसरे जिलों में काउंसलिंग करवाने की जल्दी के चलते आवेदकों ने अपने अभिलेख बिना रिसीविंग के ही फेंक दिए और चलते बने। डायट प्रशासन अब अभिलेखों को सहेजने में जुटा हुआ है। 3500 से अधिक आवेदकों के अभिलेख जमा होने की बात बताई जा रही है।
शनिवार सुबह सभी वर्गों के पुरुष आवेदक सुबह आठ बजे से ही डायट के गेट पर पहुंच गए। इनमें 90 फीसदी आवेदक गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, बाराबंकी, लखीमपुर, जौनपुर, गोंडा, फैजाबाद, सुल्तानपुर और इलाहाबाद के थे। 10 बजे जैसे डायट का गेट खुला, आवेदक काउंटर पर जा धमके। तत्काल अभिलेख जमा करने का दबाव बनाने लगे। इसको लेकर कर्मचारियों और आवेदकों में झड़प शुरू हो गई। मौके पर पहुंचे डायट प्राचार्य व अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह सभी को समझा बुझाकर शांत किया। एक कमरे में सभी आवेदकों ने अपने अभिलेख फेंक दिए और दूसरे जनपदों में काउंसलिंग करवाने के लिए रवाना हो गए।
डायट प्राचार्य हरिहर प्रसाद भारती ने बताया कि एक-एक आवेदक ने 8-10 जिलों में आवेदन किया है। ऐसे में काउंसलिंग छूट न जाए, उसी के चलते सुबह एक साथ सभी अभिलेख जमा करने का दबाव बनाने लगे जो संभव नहीं था। इसी के चलते एक कमरे में सभी के अभिलेख रखवा लिए गए हैं। उनकी छंटनी की जा रही है। कम से कम तीन दिन का समय लगेगा। वर्गवार अभिलेख इकट्ठा करने के बाद उसकी सूची बनाकर मेरिट तैयार की जाएगी।

 http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
Related News you may Like :

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

Random Posts