scert अधिकारियों से हुई विस्तृत बात : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कल scert से काउंसलिंग रोकने का कोई आदेश जारी नहीँ हुआ हे,चूँकि काउंसलिंग scert के आदेश पर ही हो रही हे ऐसे में जब तक scert अगला आदेश नहीँ देती तब तक काउंसलिंग रोकने का सवाल ही नहीँ !इसके बावजूद कुछ डाईट मनमानी करने में लगी हें तो इन डाईट के अधिकारियों से आप काउंसलिंग रोकने का आदेश या विज्ञप्ति माँगे और अपनी फाइल ज़रूर जमा करें !
इसके अलावा कल अनेक मुद्दों पर scert अधिकारियों से विस्तृत बात हुई - -
1- शिक्षामित्रों के समायोजन पर बताया की सरकार हर हाल में इनके साथ हे यदि कोर्ट कुछ कर दे तो सरकार को बहाना मिल जायेगा और तब सरकार rte के मानकानुसार शिक्षकों के पद ख़ाली होने पर दबाव में आ सकती हे और तब समायोजन का निर्णय भी ले सकती हे पर कोर्ट शिक्षामित्रों पर पहले फैसला दे !
2- प्रशिक्षुओं की ट्रैनिंग की तैयारी बड़े जोर से हो रही हे,ट्रैनिंग मनुअल छप रहे हे और एप्रिल में सभी निर्देश और गाइडलाईन स्पष्ट कर दी जायेंगी ! ट्रैनिंग तय समय में पूरी कराने की तैयारी हे !
3- मानदेय की बात पर बताया की इसमें अभी समय लगेगा,मानदेय सत्यापन के बाद देने की तैयारी हे पर व्यक्तिगत रूप में सलाह दी की यदि आप लॉग शासन पर दवाब बनाये तो टीईटी का वेरिफिकेशन करवा कर मानदेय जल्दी दिया जा सकता हे,इसके लिये टीईटी संघर्ष मोर्चा की एक टीम जल्द ही बेसिक शिक्षा मंत्री जी से मिल अपनी माँग रखेगी !
सभी साथी अपने अपने अलग विचारो के बावजूद एक लय में चले तो निश्चित ही हम सभी को जॉब दिलवा पायेंगे और ससम्मान इसे कर भी पायेंगे ! परिस्थिति विषम प्रतीत होती हे पर मिलकर आगे बढ़ेंगे तो हर समस्या का हल मिलने की पूरी सम्भावना हे ! दुनियाँ हताशा और निराशा से नहीँ चलती इससे तो अकर्मण्यता आती हे,आशा के साथ धैर्यपूर्वक लगे रहने से ही सफलता का द्वार खुलता हे सो सब एक साथ प्रयास करेंगे तो हर मंजिल को पा सफल होंगे !
आपसी लड़ाई और कलेश असफलता की पहचान हे,सफलता मिलने पर सब एक और सहमत हो जाते हे जबकि असफलता के दौर में आपसी लड़ाई और कलेश होता हे !
आशा हे की आप सभी मेरे भाव को सही से समझ रहे होंगे और एक दूसरे पर आरोप - प्रत्यारोप लगाने की बजाय अपनी अपनी पूर्ण शक्ति से एकजुट होंगे तो सफलता हमारी होगी,क्योंकि -
सन्घेय शक्ति सर्वदा !
जय हिन्द जय टीईटी ! !


Related News you may Like :

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe