सिपाही भर्ती रिजल्ट में धांधली का आरोप : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों का उत्पात
इलाहाबाद में पांच बसों, सात कारों और छह बाइकों को तोड़ा, मॉल पर पथराव
इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों ने रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए शनिवार को सिविल लाइंस में जमकर उत्पात किया।
अभ्यर्थियों ने रोडवेज की पांच बसों, सात कारों और छह बाइक तोड़ डाला। फूलपुर के सपा विधायक सईद अहमद के घर, अटलांटिस मॉल के साथ ही सिविल लाइंस की कई दुकानों पर भी पथराव किया। अभ्यर्थियों को समझाने की सारी कोशिशें नाकाम होने के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने उत्पात कर रहे अभ्यर्थियों को दूर तक खदेड़ा और 23 लोगों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए अभ्यर्थियों को देर रात छोड़ा नहीं गया था। बवाल करने वालों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है। तोड़फोड़ के मामले में रोडवेज ने भी सिविल लाइंस थाने में
एफआईआर दर्ज करवा दी है।
अभ्यर्थियों का बवाल सुबह 11 बजे ही शुरू हो गया था।
चंद्रशेखर आजाद पार्क (कंपनीबाग) में सैकड़ों की संख्या में जुटे अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि कटऑफ से कम अंक पाने वाले सफल घोषित किए गए हैं, जबकि जिनके अंक अधिक हैं, उनका नाम सफल अभ्यर्थियों की सूची में नहीं है। बैठक के बाद ही अभ्यर्थी सड़क पर उतर आए और हंगामा करते सिविल लाइंस हनुमान मंदिर पहुंच गए। अभ्यर्थियों ने रास्ते में रिक्शों को पलट दिया और बवाल शुरू कर दिया। उधर, हापुड़ में भी अभ्यर्थियों ने भर्ती बोर्ड पर धांधलेबाजी का आरोप लगाकर शनिवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने भर्ती की सीबीआई जांच की मांग उठाई।

Related News you may Like :

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe