Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आज जारी होगी चयनितों की चतुर्थ नियुक्ति सूची : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज जारी होगी चयनितों की चतुर्थ नियुक्ति सूची
मैनपुरी, भोगांव: प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में कम मेरिट वाले आवेदकों को नियुक्ति के लिए अब लगातार चयन सूची निर्गत की जाती रहेंगी। प्रक्रिया में खाली पड़े पदों के भरने तक नियुक्ति सूची जारी करने का फरमान शासन ने जारी किया है। अब तक हुई प्रगति से सोमवार को निदेशक एससीईआरटी व निदेशक बेसिक शिक्षा ने रूबरू होकर जनपदीय अधिकारियों से वीडियो कॉफ्रेसिंग की और प्रक्रिया में पांचवे चरण की काउंसिलिंग की तैयारियों के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए।
वर्ष 2011 से शुरू हुई प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में अब तक तीन चरण में नियुक्ति पत्र वितरण का काम पूरा हो चुका है। जनपद के लिए सृजित 100 पदों के सापेक्ष पहले 2 चरण में नियुक्ति पत्र लेने के लिए 74 आवेदकों ने दस्तक दी थी। इसके बाद तीसरे चरण में 26 आवेदकों की सूची को फाइनल कर नियुक्ति पत्र वितरण का काम शुरू किया गया था। लेकिन तीसरे चरण में जिले में शिक्षक बनने के लिए कोई आवेदक नहीं पहुंचा। तीन चरण के बावजूद भी जिले में अब तक 26 पद खाली पड़े हुए हैं। इन खाली पदों को भरने के लिए शासन के निर्देश पर मंगलवार को चौथी सूची जारी हो रही है। चौथी नियुक्ति सूची को सोमवार को डायट पर तैयार कर लिया गया। अब मंगलवार शाम तक सूची को डीएम से अनुमोदित कराकर अगले पांच दिनों तक बीएसए कार्यालय पर नियुक्ति पत्र वितरण का काम किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर 19 मार्च से प्रक्रिया में शुरू हो रही पांचवी काउंसिलिंग की तैयारियों के सिलसिले में सोमवार को निदेशक बेसिक शिक्षा दिनेश बाबू शर्मा, निदेशक एससीईआरटी सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने चयन समिति के अध्यक्ष डायट प्राचार्य आरएस बघेल, सचिव बीएसए प्रदीप वर्मा से वीडियो कॉफ्रेसिंग की। दोनों अधिकारियों ने काउंसिलिंग के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए और उन्हें स्पष्ट निर्देशित किया कि प्रक्रिया में नियुक्ति पत्र हासिल कर चुके आवेदकों के अतिरिक्त खाली पड़े पदों के फुल न हो जाने तक नियमित अंतराल पर चयन सूची जारी की जाएगी। पांचवी काउंसिलिंग 19 से लेकर 23 मार्च तक डायट पर होगी। और इसमें अपेक्षाकृत कम मेरिट वालों को शामिल होने का मौका दिया जाएगा।

More News You may Like :




सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

latest updates

latest updates

Random Posts