Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जीतेन्द्र सिंह सेंगर की कलम से : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

साथियों दिनांक १३/०३/२०१५ को सीडी ऑनलाइन व फर्जीवाड़े को लेकर लखनऊ बेंच पर तारीख थी | जैसा कि आप सभी संभवतः अवगत होंगे कि इलाहाबाद कचेहरी में ११/०३/२०१५ को पुलिस के एक दरोगा द्वारा वकील की गोली मारकर हत्या करने के कारण पूरे प्रदेश में वकील हड़ताल पर हैं |
इसलिए सुनवाई के लिए वकील खड़े नहीं हो सकते थे , जिस कारण मैं खुद ही कोर्ट में इन परसन appear होकर बेहेस के लिए पहुंचा जहाँ पर मुझे एक वकील व संभवतः सरकारी वकील के कहने पर कोर्ट में एक कर्मचारी द्वारा गुमराह करके बेहेस के लिए खड़ा होने से रोकने का प्रयास करते हुए कहा गया कि तुम्हे बेहेस के लिए खड़ा होने से पहले अन्य सारे पेटिशनर से हलफनामे में लिखित रूप से सहमति लेनी चाहिए और आगे कहा गया कि अगर आज तुम खड़े हो गए तो फिर तुम्हारे वकील फिर कभी भी बेहेस के लिए नहीं खड़े हो सकेंगे फिर हमेशा तुम्हे ही खड़े होकर बेहेस करनी पड़ेगी और उन लोगों द्वारा यह भी कहा गया कि केस बिगड़ेगा तो तुम्ही जिम्मेदार होंगे , ये सारी बातें सुनकर मैं थोड़ी देर असेहेज जरुर हुआ फिर भी मैं सारी बातें दरकिनार करकर बेहेस के लिए मानसिक रूप से तैयार हुआ और जैसे ही माननीय जज महोदय कोर्ट में आये और सीट पर बैठे , मैंने खड़े होकर सम्मान दिया क्यूंकि मैं ही अकेला आगे सीट पर बैठा था , कुछ वकील थे जो माननीय जज महोदय को हड़ताल की जानकारी देकर , कार्य-बहिष्कार की सूचना देकर , कुछ बैठे कुछ चले गए | फिर माननीय जज ने मुझसे पुछा क्या है आपका केस ?
तब मैंने खड़े होकर कहा कि सर , ७२८२५ पदों पर प्राथमिक शिक्षक भर्ती चल रही है जो पूरी होने के अंतिम चरण पर है और इस भर्ती में फर्जीवाड़ा हो रहा है जिस पर यह रिट ६६९८/२०१४ दाखिल की गयी थी और जिस पर आपने आदेश दिया था और साथ ही माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी अपने १७/१२/२०१४ के आदेश में यह बात उल्लेखित की है और साथ ही लिस्ट भी दिखाई कि यह नियुक्तियां करके फर्जी बाहर कर रहे हैं जबकि फर्जी बाहर करके नियुक्तियां करनी चाहिए , लगभग चार महीने हो गए हैं अभी तक उस आदेश का पालन नहीं किया गया तो जज महोदय बोले कि क्या आदेश दिया था हमने तब मैंने कहा टीईटी-२०११ रिजल्ट की सीडी कोर्ट में उपस्थित करने का आदेश दिया था फिर पेशकार द्वारा उनकी टेबल पर रिट की फाइल रखी गयी और अपने द्वारा दिए गए आदेश को पढ़ा और पुनः तीसरी बार आदेश को लिखवाते हुए २४/०५/२०१५ को कोर्ट में “the list of candidates on the basis of which counseling for the post of trainee teacher in primary schools is being held” पेश करने को कहा है |

साथियों, मैं अपने कर्तव्य से न पीछे हटा और न ही हटूंगा , आप सब भी आशा व विशवास के साथ स्वयं के भविष्य के साथ खड़े रहे , आगे हम सब मिलकर भविष्य के लिए सफलता के द्वार अवश्य खोलेंगे | एक बात सबसे कह रहा हूँ जिसके पास फर्जीवाड़े के जितने हो वो सारे साक्ष्य हमें उपलब्ध कराएं (वैसे टेक्निकल टीम काम कर रही है उस पर परन्तु चयनितों की सूची साईट पर नहीं डाली जा रही है तो थोडा मुश्किल हालात है और ये जो दूसरा रिजल्ट ०४/फ़रवरी को एससीईआरटी ने हिमाँशु के साथ लखनऊ टीम के कड़े रुख इख्तियार करने पर चेंज हुआ है (जिसमे कहा था कि साहब अभी तक हम ७००० से ज्यादा ढूंढ चुके हैं , लिस्ट मांगने पर राजीव शर्मा जी ने कहा था कि अब हम कोर्ट में देंगा परन्तु ऐसा हो न सका कुछ १०५/९७ वालों की वजह से वर्ना ये लिस्ट हम २५ फ़रवरी को कोर्ट में दिखाते) उससे पहले किये गए काम पर असर हुआ है जो ढूंढे थे वे छंट गए परन्तु जब मूल सीडी आजायेगी तब कुछ अलग ही नजारा होगा या तो आप अपने जिले की डाइट से उपलब्ध करा दें या कैसे भी प्रयत्न करें क्यूंकि ये जिम्मेदारी हमारे साथ-साथ आपकी भी है ईमेल आईडी- himanshurana7dec2012@gmail.com ) , उन साक्ष्यों को हम २४ मार्च से पहले कोर्ट में लगा सकें | इसी माह तारीख निर्धारित करके लखनऊ में एक प्रदेश स्तरिये मीटिंग जल्द ही बुलाई जाएगी जिसमे फर्जीवाड़े की स्थिति से लेकर आगे की दिशा में उठाये गए कार्यों की जानकारी दी जायेगी |

More News You may Like :


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

latest updates

latest updates