Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मेरिट सूची मिलने से अनुदेशक प्रक्रिया में तेजी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मेरिट सूची मिलने से अनुदेशक प्रक्रिया में तेजी

मैनपुरी, भोगांव: परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण के लिए संविदा के आधार पर अंशकालिक अनुदेशकों को तैनात करने की प्रक्रिया जल्द ही जनपद में सरपट दौड़ेगी। अंशकालिक अनुदेशक के लिए जनपदवार मेरिट सूची को शासन द्वारा जारी कर दिया गया है और अब सूची से श्रेणीवार आवेदकों की छटनी का काम जिले पर तेजी के साथ चल रहा है।
प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक 18 से लेकर 20 मार्च तक कट ऑफ मेरिट सूची में आने वाले आवेदकों को काउंसिलिंग के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर बुलाया जाएगा।
परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जिनमें 100 से अधिक की छात्र संख्या रहती है। वहां पर विभिन्न विषयों के अध्यापन को विशेषतौर पर मजबूत बनाने के लिए पिछले वर्ष शासन ने अंशकालिक अनुदेशक तैनात करने का फैसला लिया था। जनपद में पहले चरण में कई पदों के खाली रह जाने के बाद जनवरी-फरवरी में दोबारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। अंशकालिक अनुदेशकों को मानदेय के आधार पर रखा जाता है और इन्हें प्रतिमाह 7 हजार रुपये देने का प्रावधान है।
जनपद में पहले चरण में 237 पद भरे जा चुके हैं और 153 पदों पर विषयवार अंशकालिक अनुदेशकों की तैनाती प्रस्तावित है। शासन द्वारा जनपदवार तैयार की गई कट ऑफ मेरिट सूची विगत दिनों जनपद को प्राप्त हो गई है। अब सूची में विभिन्न श्रेणीयों के आवेदकों का वर्गीकरण कर उनकी छंटनी का काम तेजी के साथ किया जा रहा है। बीएसए कार्यालय पर सूची प्राप्त होने के बाद जनपद स्तर पर कट ऑफ मेरिट में स्थान पाने वालों को श्रेणीवार स्थान देने के लिए कवायद तेज की गई है। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक 18 से लेकर 20 मार्च तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर काउंसिलिंग में आवेदकों को बुलाया जाएगा। शासन की मंशा के अनुरूप 1 अप्रैल से शुरू हो रहे नवीन शैक्षिक सत्र से पहले नए अनुदेशकों की सेवाएं ली जा सकती हैं। इस संबंध में जिला समंवयक प्रशिक्षण अशोक यादव ने बताया कि डायट प्राचार्य व बीएसए के नेतृत्व वाली चयन समिति की सोमवार को बैठक कराया जाना प्रस्तावित है और इसके बाद ही अंशकालिक अनुदेशक चयन की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कट ऑफ मेरिट को काउंसिलिंग से पहले ही डायट और बीएसए कार्यालय पर चस्पा किया जाएगा।
निरस्त आवेदन की लगेगी सूची
अंशकालिक अनुदेशक के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों में से जनपद में 550 के आवेदन पत्र निरस्त किए गए हैं। इनमें से अधिकांश आवेदन पत्रों में न्यूनतम या फिर अधिकतम आयु का बिंदु आड़े आया है। निरस्त किए गए आवेदन की नामवार सूची को हरहाल में सोमवार तक चस्पा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के आधार पर आवेदक चयन समिति के समक्ष प्रत्यावेदन जमा कर सकते हैं।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

latest updates

latest updates

Random Posts