Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पुलिस भर्ती में ऐसे पकड़ी गयी गलती : पुलिस भर्ती परीक्षा

पुलिस भर्ती में ऐसे पकड़ी गयी गलती
लखनऊ/मेरठ ’ हिन्दुस्तान टीमदरोगा भर्ती के लिए 16 अगस्त 2014 को कानपुर में शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई थी। इसके बाद बोर्ड ने दौड़ लगाने वाले युवकों को पहनाई जाने वाली चिप सही काम कर रही या नहीं, इसकी जांच के लिए मॉक ड्रिल (टेस्ट रन) की। तीन चिप लगी जैकेट दो कर्मचारियों को पहनाई गई और मोटरसाइकिल पर बैठाकर चक्कर लगाया गया।

तीन जैकेटों को नंबर दिए गए :- जैकेट नंबर-21241, 21242 और 21243।जांच टीम ने पाया कि 17वीं चक्कर तक दौड़ शुरू होने और खत्म होने में एकरूपता रही लेकिन 18वें चक्कर में जैकेट नंबर-21243 का बीप साउंड नहीं बोला। यह साउंड 19 वें चक्कर पर सुनाई दिया। इसी तरह 22वें चक्कर में जैकेट नंबर-21243 में दोबारा तीन चक्करों की गणना नहीं की। फिर 24वें चक्कर पर भी गणना नहीं।जैकेट नंबर-21242 और 21241 में कंप्यूटर द्वारा सही समय पर 25 चक्कर पूरे दिखाए गए। जब तीनों जैकेटों को एक ही मोटरसाइकिल पर लेकर चलाया गया तो जैकेटों नंबर-21241 में 25 चक्कर 28 मिनट 37 सेकेंड में, जैकेट नंबर-21242 में 25 चक्कर 28 मिनट और 34 सेकेंड में पूरा करना बताया गया, जबकि तीसरी जैकेट नंबर-21243 में कंप्यूटर द्वारा समय सही नहीं बताया गया। इसकी पूरी रिपोर्ट को तत्कालीन एएसपी यातायात कानपुर एमआर सिंह ने पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नित बोर्ड को भेजा गया। साथ ही पूछा गया कि क्या कार्रवाई की जाए?

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
More News you may Like :

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

latest updates

latest updates