पुलिस भर्ती को लेकर उपद्रव जारी : पुलिस भर्ती परीक्षा

पुलिस भर्ती को लेकर उपद्रव जारी 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे अभ्यर्थियों ने बुधवार को भी कई जिलों जमकर उपद्रव किया। बलिया में सरकारी जीप फूंक दी गई तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर कई छात्रों को हिरासत में ले लिया। गाजीपुर में रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़ करने में चार अभ्यर्थियों को जेल भेज दिया गया।
अलीगढ़ में प्रदर्शन के दौरान लाठी चार्ज में दर्जनों छात्र व भाजयुमो कार्यकर्ता चुटहिल हो गए। शामली में अभ्यर्थियों ने न्याय न मिलने पर सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी दी है।
बुधवार सुबह अलीगढ़ में मुख्यमंत्री का पुतला फूंक रहे भाजयूमो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिस की लाठीचार्ज में दर्जन भर कार्यकर्ता घायल को गए। मुख्यमंत्री के जलते पुतले को लेकर हुई छीना-झपटी में गांधीपार्क थाना प्रभारी अमित कुमार यादव व दीवान मदनलाल भी झुलस गए। मेरठ में धांधली की जांच की मांग को लेकर बुधवार को भाजपा नेताओं ने कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। डीएम से मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। साथ ही जांच न कराने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। मुजफ्फरनगर, बागपत, बुलंदशहर में भी प्रदर्शन हुआ। वहीं शामली में दर्जनों युवकों ने न्याय नहीं मिलने पर सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी दी है। बुधवार को यहां खतौली के टबीटा मोड़ पर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने मामले की सीबीआइ जांच व मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की।
बलिया में पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों ने जिला भूमि संरक्षण अधिकारी की जीप में आग लगा दी। छात्रों ने सुबह दुकानें बंद करा दी। छात्र जुलूस की लेकर कृषि भवन पहुंचे और भूमि संरक्षण अधिकारी की सरकारी जीप में आग लगा दी। वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्रों व पुलिस में हल्की भिड़ंत भी हुई। छात्रों ने जहां पुलिस पर पत्थर फेंका वहीं उन्हें भगाने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी। इस दौरान दर्जन भर छात्रनेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
गाजीपुर में अभ्यर्थियों ने रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। भड़के छात्रों ने पथराव, आगजनी व तोड़फोड़ की। इस दौरान तीन बाइक को क्षतिग्रस्त और एक को आग के हवाले कर दिया। स्टेशन परिसर में लगी स्ट्रीट लाइट और बेंच तोड़ दिए। टूटे बेंचों को ट्रैक पर गिरा देने से रक्सौल-दिल्ली सद्भावना एक्सप्रेस एक घंटे स्टेशन पर ही खड़ी रही। 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। छात्र नेता निमेष पांडेय, अंकित राय, प्रदीप कुमार व सचिदानंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe