पुलिस भर्ती में पांच लोस सीटों से आधी नियुक्तियां: लक्ष्मीकांत

पुलिस भर्ती में पांच लोस सीटों से आधी नियुक्तियां: लक्ष्मीकांत
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : सपा और बसपा सरकार में भर्ती में घोटाला नई बात नहीं है। सरकार ने पांच लोकसभा क्षेत्रों से 50 प्रतिशत भर्ती की है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सपा सरकार को पुलिस भर्ती घोटाले पर घेरते हुए जमकर आडे़ हाथ लिया।

नेहरूनगर स्थित पश्चिमी उत्तर प्रदेश कार्यालय पर उन्होंने सपा सरकार पर पुलिस भर्ती में बड़ा घोटाला और कुछ खास लोकसभा क्षेत्रों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया।

वाजपेयी ने प्रदेश सरकार से जवाब देने को कहा कि ओएमआर शीट पर व्हाइट फ्लूड मान्य है कि नहीं? अगर नहीं है तो पुलिस भर्ती की लगभग 35 प्रतिशत ओएमआर शीटों पर व्हाइट फ्लूड कैसे आया? पुलिस भर्ती में एटा, इटावा सहित पांच लोकसभा क्षेत्रों से 50 प्रतिशत से ज्यादा भर्ती की गई है। सरकार चयन सूची पर जिला लिखकर सार्वजनिक करे तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। भर्ती घोटाले के खिलाफ आवाज उठा रहे अभ्यर्थियों पर प्रदेश सरकार और उसके अधिकारी रासुका और गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की धमकी दे रहे हैं। आज लखनऊ में बैठक कर अभ्यर्थियों के आंदोलन में भाजपा की भूमिका पर रणनीति तय की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि भाजपा अभ्यर्थियों के साथ है। जिस तेजी से सरकार आंदोलन को दबाने में लगी है, उससे साफ है कि प्रदेश सरकार की रजामंदी से घोटाला किया गया है।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

More News you may Like :



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe