Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वित्तविहीन शिक्षकों के समर्थन में उठी आवाज
Fri, 27 Mar 2015 08:13 PM (IST)
जासं, इलाहाबाद : प्रदेश सरकार द्वारा वित्तविहीन शिक्षकों की उपेक्षा किए जाने के खिलाफ लामबंदी तेज हो गई है। शिक्षा निदेशालय पर अशासकीय माध्यमिक शिक्षक महासभा उत्तर प्रदेश ने शुक्रवार को विरोध में 'सत्याग्रह' किया। वक्ताओं ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते संघर्ष का एलान किया।
इलाहाबाद-झांसी निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी त्रिवेणी प्रसाद त्रिपाठी ने कहा वित्तविहीन शिक्षकों की अनदेखी हुई तो सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। सरकार को चेतावनी देने के लिए 27 अप्रैल को विधानसभा के समक्ष प्रदेश के लाखों शिक्षक एकजुट होकर चक्काजाम करेंगे। इसके बाद भी सरकार नहीं चेती तो 27 मई को इलाहाबाद में श्रृंग्वेरपुर से जेल भरो आदोलन का आरंभ होगा। संयोजक अनिलराज ने शिक्षकों की रहनुमाई करने वाले नेताओं से समर्थन देने की अपील की। प्रदेश अध्यक्ष राकेश शास्त्री, संरक्षक शिशुपाल, प्रधानाचार्य परिषद अध्यक्ष हरिओम मिश्र ने कहा कि हक के लिए आर-पार की लड़ाई होगी। परंतु कुछ शिक्षक संगठनों द्वारा कॉपी मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने की निंदा की। सभा का संचालन अनिल राज ने किया। रणजीत सिंह, शिवबहादुर, डॉ. उमा चौरसिया, ललित त्रिपाठी, अशोक कुशवाहा, रामसजीवन मौर्य, चंद्रदत शुक्ल ने संबोधित किया।
---------
बहिष्कार की रणनीति बनाई
इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट की सभा ननकेश बाबू की अध्यक्षता में आजाद पार्क में हुई। इसमें 30 मार्च से शुरू बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन बहिष्कार की रणनीति बनी। बैठक में फूलचंद्र, गोविंद प्रसाद, बुद्धराम, सीतासरन, अमर बहादुर, लक्ष्मण त्रिपाठी, कमल चंद्र, जेपी यादव मौजूद रहे।
--------
नीतियों का किया विरोध
इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायण गुट की सभा सेवा समिति विद्या मंदिर इंटर कालेज में हुई। प्रदेश उपाध्यक्ष रामसेवक त्रिपाठी ने पुरानी पेंशन, वित्तविहीन शिक्षकों को उचित मानदेय सहित तमाम लंबित मांगों पर प्रकाश डाला। मंडलीय अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, मंत्री डॉ. नवीन पांडेय ने कहा मांगें पूरी न होने तक उनका मूल्यांकन बहिष्कार जारी रहेगा। अध्यक्षता विश्वनाथ प्रताप सिंह व संचालन कौशलेश प्रसाद तिवारी ने किया। सभा में महेशचंद्र यादव, डॉ. संतोष तिवारी, डॉ. राजेश सिंह, राजपति यादव, मधुकर तिवारी, विनोद मौजूद थे।



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

latest updates

latest updates

Random Posts