Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

उत्तर प्रदेश सरकार पर एक और हमला : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 भर्ती मे अतिरिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग करने हेतु मा० सुप्रीमकोर्ट में आर्टिकल ३२ के तहत MANADAMUS DIRECTION (परमादेश) रिट फाइल करने का निर्णय लिया! जो कि कल दिनांक 26 मार्च को मा० सुप्रीमकोर्ट में फाइल कर दी हैं! जिसका डायरी न० 10048/2015 HIMANSHU RANA & OTHERS Vs. UNION OF INDIA & OTHERS हैं !
अगले सप्ताह में इस रिट पर हियरिंग होने की सम्भावना हैं और रिक्त पदों का हलफनामें सहित ब्यौरा आने के उपरांत इस रिट पर उत्तर प्रदेश सरकार को तत्काल समस्त टेट उत्तीर्ण बी० एड० बेरोजगारों को रिक्त पदों पर नियुक्ति देने का परमादेश जारी होगा !
साथियों वर्तमान परिस्थितियों में चाहे १०५/९७ की नियुक्ति की बात हो या समस्त टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग हो, यह सभी मांग सिर्फ RTE एक्ट /fundamental राइट्स के violation के आधार पर ही प्राप्त हो सकती हैं!
उपरोक्त रिट में हमने अयोग्य शिक्षा मित्रों को योग्य टेट उत्तीर्ण बी० एड० बेरोजगारों पर वरीयता देने और सरकार द्वारा असंवैधानिक तरीके से की जा रही भर्तियों का भी हवाला दिया हैं ! साथ ही साथ किसी प्रगतिशील राष्ट्र की रीढ़ कही जाने वाली प्राथमिक शिक्षा की प्रदेश में दीनहीन दशा, नौनिहालों के भविष्य के साथ किये जा खिलवाड़ और योग्य बेरोजगारों के शोषण को भी मजबूती व समस्त प्रमाणों के साथ उठाया गया हैं!
इस प्रकार हमारी टीम द्वारा मा सुप्रीमकोर्ट में २-२ याचिकाए पहुच चुकी हैं, पहला IA और दूसरा यह mandamus डायरेक्शन रिट! अतः अब हम उत्तर प्रदेश की पल्तुवा सरकार को हर तरफ से घेरेंगे और मा सुप्रीमकोर्ट के आदेश से समस्त टेट उत्तीर्ण बेरोजगार नियुक्ति प्राप्त करेगा! ध्यान रहे कुछ नकारात्मक विचार भी दिमाग में आ सकते हैं कि क्या सरकार करेगी ? तो इसका उत्तर सिर्फ इतना हैं कि पिछले 3 वर्ष के संघर्ष के इतिहास में देख ले, भर्ती वही हुयी जिसे हमारे संघर्षों ने पाला-पोशा और संवैधानिक नियमों की कसोटी पर कोर्ट ने परख कर आदेशित किया ! अतः निरासा त्याग कर प्रयास करते रहना ही जीवन हैं ! धन्यवाद
(Admin : Deepak Verma)

 More Related News 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

latest updates

latest updates

Random Posts