Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

31 मार्च 2015 दिन मंगलवार को शक्ति प्रदर्शन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मित्रों जिसप्रकार डायटकर्मी और एससीईआरटी 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की गाड़ी को बगैर ईँधन के धक्का लगाकर बढ़ा रही है उससे यह कहने मेँ विल्कुल संकोच नहीँ है कि यह अभी 2016 तक चलेगी। इसका कारण यह है कि एक जनपद मेँ चयनितों का नाम अन्य जिलों से न हटाना।
चूंकि प्रत्येक टीईटी प्राप्तांक पर हजारों कि संख्या में अभ्यर्थी हैँ इसलिए अब मेरिट केवल जन्मतिथि के क्रम मेँ गिर रही है।
इसप्रकार यह भर्ती सालों-साल चलती रहेगी।
अतः मित्रों हमारे कुछ जुझारु भाईयों द्वारा निदेशालय पर दिनांक 31 मार्च 2015 दिन मंगलवार को शक्ति प्रदर्शन है।
इसके मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित हैं।
1चारसौबीस टाइप के नटवरलालों को कोतवालों को सौंपना और उनकी सीट पर सही अभ्यर्थियों को मेरिट गिराकर मौका देने की मांग।
2 अबतक चयनित प्रत्येक अभ्यर्थी का नाम हटाया जाए।
अतः आप सभी सदस्यों (जिन्हे लगता है कि72825 मेँ उनका चयन हो सकता है) से निवेदन है कि उपरोक्त तिथि पर आप लोग निदेशालय पर भारी हुज़ूम मेँ एकत्र हों।
ध्यान रहे आपका भविष्य आपके हाँथ मेँ है।

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 

 More Related News 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

latest updates

latest updates

Random Posts