Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

29,334 जूनियर शिक्षक भर्ती मिल सकता है और अभ्यर्थियों को मौका : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्रदेश में चल रही 29,334 जूनियर शिक्षक भर्ती में नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश कर दिया गया है। इसमें काउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को 21 सितम्बर तक नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने सभी बेसिक जिला अधिकारियों आदेश भेज दिए हैं।
हालांकि, नियुक्ति पत्र उन्हीं अभ्यर्थियों को दिए जाएंगे जिन्होंने सातवें चक्र तक काउंसलिंग करवाई थी। प्रोफेशनल डिग्रीधारकों को नियुक्ति पत्र अभी नहीं दिया जाएगा। ऐसा इसलिए कि सात चक्रों के बाद प्रोफेशनल डिग्रीधारकों की काउंसलिंग हाईकोर्ट के आदेशों के तहत की गई थी। इस मामले में अभी अंतिम फैसला नहीं आया है। लिहाजा, इन्हें नियुक्ति पत्र जारी करने की प्रक्रिया से दूर रखा गया है।
इस भर्ती की सातवीं काउंसलिंग इसी वर्ष फरवरी के पहले हफ्ते में हुई थी। सातवीं काउंसलिंग तक इस भर्ती में 25 हजार से ज्यादा पद भर चुके थे। सातवीं काउंसलिंग के बाद हाईकोर्ट ने अंतिम चयन व नियुक्ति पत्र जारी करने पर रोक लगा दी थी। बीते दिनों हाईकोर्ट ने नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश दिया है। नियुक्ति पत्र हाईकोर्ट के अंतिम फैसले के आधीन होगा।
इस भर्ती के लिए अगस्त, 2013 में आवेदन लिए गए थे। इसमें काउंसलिंग देर से शुरू हुई क्योंकि इस बीच उर्दू शिक्षकों की भर्ती शुरू हो गई थी। जैसे-तैसे कर 2014 में काउंसलिंग पूरी हुई लेकिन हाईकोर्ट में दायर कई याचिकाओं के कारण इसमें नियुक्ति पत्र जारी होने की नौबत नहीं आई।
कक्षा 6 से 8 तक के लिए पहली बार विज्ञान व गणित के शिक्षकों की सीधी भर्ती हो रही है क्योंकि शिक्षा का अधिकार कानून के तहत सरकारी जूनियर स्कूल में विज्ञान या गणित का शिक्षक होना अनिवार्य है।
मिल सकता है और अभ्यर्थियों को मौका
गणित व विज्ञान के शिक्षकों की भर्ती और 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग कमोबेश एक साथ चली। लिहाजा, 30 से 40 फीसदी अभ्यर्थी ऐसे रहे जिन्होंने दोनों जगह काउंसलिंग करवाई। चूंकि 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में जनवरी से नियुक्ति पत्र जारी होने लगे, इसलिए कई अभ्यर्थियों ने वहां कार्यभार ग्रहण कर लिया। जबकि जूनियर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में फरवरी के बाद अभ्यर्थी नियुक्ति की राह ही देखते रहे। ऐसे में जहां अभ्यर्थी प्रशिक्षु शिक्षक के तौर पर ज्वाइन कर चुके हैं, वहां सीटें रिक्त होंगी।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts