Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Ganesh Dixit - बड़ा ही निर्णायक दौर , वरना जीवन भर मलाल ही रहेगा ! : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

साथियों , बड़ा ही निर्णायक दौर चल रहा है !
इससे कोई भी चयनित या अच्य्नित bed /btc अभ्यर्थी अछूता नहीँ रह सकता !
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट आदेश दिया है फ़िर भी आप लोग घरों में चुपचाप बैठे भाग्य को कोस रहे हैं जबकि इलाहाबाद हाइ कोर्ट ने शिक्षामित्रों के समायोजन को अवैध कर दिया है !
पूरे देश में rte लागू है,लाखों पद प्रदेश में खाली हैं,
सुप्रीम कोर्ट का आदेश आपके पास है फ़िर भी कोई माँग नहीँ !
चंद लोग जी जान लगाये हुये हैं,उनके समर्थन में भी लोग नहीँ निकलते,बड़ी शर्मिंदगी की बात है !
संज्ञान रहे ये सुनहरा मौका हाथ से निकला तो जीवन भर यादों के सहारे पछताना पड़ेगा इसलिये फ़ेसबुक से लगाकर ज़मीन पर आपकी माँग और अन्याय की दास्तां गुंजानी होगी तभी कुछ मिलेगा !
सभी bed/btc चुप हैं वहीँ शिक्षामित्र अपनी नाजायज माँग को लेकर दवाब बनाने में लगे हुये हैं और सरकारों पर दबाव बनाने को सड़कों पर उतर चुके हैं !
ध्यान रहे की भले ही कोर्ट का आदेश शिक्षामित्रों के पक्ष में ना आज हो पर यदि सरकारों पर ये दवाब बनाने में सफल हुये और सहानुभूति अर्जित कर ली तो इसमें bed /btc का सीधा सीधा बहुत बड़ा नुकसान होगा !
क्योंकि ये ध्यान रहे की लोकतंत्र में जनभावना का अपना महत्त्व है !
अत : आपको अपने हक के लिये अपने दर्द को भी दुनियाँ को दिखाना होगा,आपको सक्रिय होना ही होगा,बाहर आना ही होगा !
वरना जीवन भर मलाल ही रहेगा !
फ़ेसबुक,मीडिया,ज़मीन पर छा जाओ,अपनी संख्या,एकजुटता की शक्ति को दिखाना ही होगा !
सन्घेय शक्ति सर्वदा !
जय हिन्द जय टीईटी ! !

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts