Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

07 दिसम्बर की तरफ बढ़ रहे समस्त टेट 2011 वालो में बेचैनी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

एक तरफ 12 वें अमेंडमेंट से निकली विज्ञप्ति पर टेट मेरिट से 72825 प्राथमिक विद्यालयो में भर्ती गतिमान है ।
दूसरी तरफ ~ 15 वें अमेंडमेंट से अकैडमिक मेरिट से स्पेशल btc और जूनियर भर्ती पूर्ण हो चुकी है इसके अतिरिक्त 15000 btc अंडर प्रोसेस है ।


07 दिसंबर को sc तय करेगा की 12अमेंडमेंट ओल्ड ऐड जो की विभिन्न खामियों के कारण हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया था
सही है या हाई कोर्ट द्वारा निकलवाया गया 15 अमेंडमेंट से न्यू ऐड सही है जो सभी शर्तों और नियमो का पालन भी करता है ।
~~~~~
जो भी होगा वो सही होगा लेकिन इतना तय है की एक नया भूचाल अवश्य आयेगा ।
यदि 12 रद्द जिसकी प्रबल सम्भावना है क्योंकि गलत है तो 72825 फेक शुशु शिक्षक बाहर ।
और यदि 15 रद्द ( जिसकी सम्भावना ना के बराबर है क्योंकि नियमतः वो सही है और हाई कोर्ट सिंगल बेंच ने अपनी सहमति भी दी है )~ तो स्पेशल btc और जूनियर वाले बाहर ।
~~~~~
अकैडमिक मेरिट पर चयनित मित्रो ( स्पेशल btc/जूनियर ) और न्यू ऐड समर्थक अकैडमिक मित्रो कपिल का सहयोग करे क्योंकि आप सबकी उम्मीद केवल और केवल अकैडमिक टीम ही है
~~~~~~
02 नवम्बर के ऑर्डर में स्पष्ट है की अब कोई IA या slp स्वीकार नही होगी -इसके अतरिक्त जूनियर भर्ती से सम्बंधित हाई कोर्ट में लम्बित मामला होने के कारण जूनियर वाले कपिल के माध्यम से ही अपनी नौकरी बचा सकते है ।
क्योंकि जब तक मामला हाई कोर्ट में लम्बित है सीधे सुप्रीम कोर्ट में pry नही कर सकते दुसरे pry करने का ग्राउंड भी नही है
~~~~~~~
मित्रो यथा शीघ्र अकडमिक टीम को सहयोग उपलब्ध करवाएं जिससे राकेश सर की उपस्तिथि निश्चित की जा सके ।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts