Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पिछले ३-४ दिनो से सोशल मीडिया मे फिर टांगखिचाई का दौर चालू : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मित्रो ४साल के संघर्ष के अंतिम पडाव पर सोचा था कि इस नजीर बन चुके संघर्ष मे आज तक घुन की तरह लगे जयचंद शायद इस मौके का लाभ उठाकर अपने पापो को धोने का प्रयास करे परन्तु मै गलत था बेशर्मी इस कदर चढ चुकी है कि जीवन मरण के आखिरी पलो मे भी कुछ लोग हरमपन से बाज नही आ रहे
पिछले ३-४ दिनो से सोशल मीडिया मे फिर टांगखिचाई का दौर चालू हो गया है कल एक भाई की पोस्ट मे पढा कि इला.टीम इस बार विकास सिह को ड्राप कर रही है करने वाले को कुछ पता नही परंतु इनके पास आकाशवाणी हो गईऔर एक अन्य पोस्ट मे सिब्बल राग कोई ये नही बता रहा कि दूर की छोडिये पिछली २ डेटो मे अगर विकास सिह न होते तो क्या होता कोर्ट की कार्यवाही चुपके से तो हुई नहीपूरे प्रदेश के लगभग हर जिले लोग मौजूद होते है सिब्बल मैटर पर पर भी कई बार बताया गया और मौके पर भी कई जिलो के लोग मौजूद थे सबके सामने मुंशी ने स्पष्ट नाम लेकर बताया कि अमित पवन ने हमारे ग्रुप को एक ऐसा ग्रुप बताया जो हॉथ पैर जोडकर पैसा कम करवाता है और वकील की रेपुटेशन खत्म करवा देता जब मैने आपके नाम पर ज्यादा पैसे मे केस ले लिया है तो कम पैसे मे केस लडने पर मेरी छवि खराब होगी |और इसके आडियो वीडियो दोनो मजूद है अब रह क्या जाता है बताने को जो बार बार पूछा जाता है नागेश्वर राव पिछली डेट मे कोर्ट के आसपास भी नही दिखे १मिनट २मिनट की बात छोडिये सत्य बस इतना है रही अमरेन्द्र शरण की बात तो शुरुवाती १बार के अलावा जब इंहे फुल पेड बताया गया था पूरे केस के लिए तब से आज तक ये कभी कोर्ट मे दिखे नही हर बार इनके नाम पर चंदा उगाहा जाता है ४०-५० हजार का काम भाई लोगो का हो जाता है वही इस बार भी प्रयास चल रहा है|
रही इला. टीम की बात तो हमे अध्यछ महामंत्री कोषाध्यछ जैसे पदो पर यकीन है ये पद हमारे आपसी वार्तालाप मे हासपरिहास का विषय हुआ करते है हमारा अभीष्ट प्राइमरी की मास्टरी है और वही रहेगी मित्रो याद होगा hc मे काबिल वकील खरे साब की बहस मजबूरी मे हमे शशिनंदन श्रीवास्तव जी को करना पडा था सबके सामने उन्होने कहा था या तो खरे साब को सही से ब्रीफ करिये या मुझे छोडिये वो दिन था जब तय हुआ कि लुल्ल टाइप के लोगो के वश की बात नही हमे संतुष्ट कर पाना और तभी से मोर्चा मोर्ची की राजनीति और अध्यछ कोषाध्यछ जैसी चीजो से विश्वास उठ गया जिसका नुकसान भी उठाया है हमेशा व्यक्तिगत पैसा लगा के अपनी लडाई लडी है और जहां तक सम्भव होगा लडेगे चाहे hc मे शशिनंदन के लिए ३-३हजार का सहयोग हो या बीच मे जब किसी मोर्चे या गुट का पता नही था कोर्ट मे लावारिश की तरह छोडकर गायब थे सब आपस मे और हमीरपुर के भाइयो के सहयोग से चाहर साब जैसे वकीलो को लेकर हो या पिछली सुनवाई मे आखिरी वक्त मे विकास सिह जी की फीस की वयवस्था हो|तब कही किसी का पता नही था
एक बार फिर आग्रह है आखिरी मौका है विरोधी पूरी ताकत से आ रहा है हमारी तरफ से जितने वकील होंगे हम मजबूत ही होगे बस ब्रीफिग ऐसी न हो कि जज भी कन्फ्यूज हो जाये कि बोला क्या जा रहा है अंत भला तो सब भला पाप धो लो लास्ट चांस है | 

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts