Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्र मामले में सुप्रीम कोर्ट में अब तक इन SLP की डायरी नं० refile नहीं की गई : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षामित्र मामले में सुप्रीम कोर्ट में अब तक इन SLP की डायरी नं० refile नहीं की गई हैं। जो निम्न हैं:-
१-३६२२९/२७-१०-२०१५ बेसिक शिक्षा परिषद- १२ बिन्दु डिफेक्टिब।
२-३६५५२/२९-१०-२०१५ हिमांशु राणा-२ बिन्दु डिफेक्टिब। विपक्षी द्वारा
३-३६७२२/३०-१०-२०१५ राहुल रस्तोगी -१० बिन्दु डिफेक्टिब।

४-३७७७१/०६-११-२०१५ गाजी इमाम आला-१३ बिन्दु डिफेक्टिब।
५-३७८१३/०६-११-२०१५ प्राथमिक शिक्षामित्र संघ -१४ बिन्दु डिफेक्टिब।
६-३८५७७/१७-११-२०१५ जितेन्द्र शाही-६ बिन्दु डिफेक्टिब।

जो अब तक अपनी SLP की defective तक दूर नहीं कर पायें हैं। अगर किसी दिन सुनवाई की डेट लग गई तो बाहर से ही बहस करेंगे।
साथियों संयुक्त सक्रिय टीम की तीनों SLP स्वीकार हो चुकी है। अब केवल सुनवाई के डेट का इन्तजार है जिस दिन उ०प्र० सरकार की SLP पर सुनवाई की डेट लगती है हमारी भी SLP की सुनवाई उसी के साथ होगी। अब तक ११ लोगों की SLP स्वीकार हो चुकी है। हमारे अधिवक्ता द्वारा बहस की पूरी तैयारी कर ली गई है। शिक्षामित्रों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हमारी टीम दिन रात मेहनत कर रही है।
साथियों कल सरकार के अधिवक्ता द्वारा मेंशन करके सुनवाई करने की अपील की गई थी लेकिन मेंशन मंजूर नहीं हो पाया। जो आज भी सरकारी अधिवक्ता द्वारा प्रयास किया जा सकता है। साथियों अब भी लोग राजनीति कर रहे हैं एक बार पुनः निवेदन करना है कि आम शिक्षा मित्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए एकजुट होकर सुप्रीम कोर्ट में प्रभावी ढंग से पैरवी करके पूर्व में हुई गलतियों का प्रायश्चित करने के मौके को भुनाने का प्रयास करें और शिक्षा मित्रों के अंदर विश्वास पैदा करें।अभी तक सिर्फ हवा हवाई बयान बाजी की जा रही है शिक्षा मित्र की लाश पर राजनीति हो रही है अधिवक्ता किसी दूसरे का और उसे अपना बताया जा रहा है जिस दिन शिक्षा मित्रों के साथ गलत होगा उस दिन सभी का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।साथियों हमारी टीम की तरफ से कल बरेली व रामपुर के सक्रिय साथियों को आज की गतिविधि के लिए भेज दिया गया है और जो भी न्यूज होगी शाम तक अपडेट की जाएगी।धन्यवाद

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts