Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

200 सौ सीटों के लिए 5090 प्रमाण पत्र जमा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

200 सौ सीटों के लिए 5090 प्रमाण पत्र जमा
बदायूं : : बेरोजगारी की ऐसी मार कि बहुत कम देखने को मिलेगी कि एक सीट के लिए सैकड़ों आवेदन आते हों। शुक्रवार को जिला प्रशिक्षण संस्थान में हुई अभ्यर्थियों में यह साक्षात देखा गया। प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त दो सौ सीटों के लिए 5090 अभ्यर्थियों ने काउंस¨लग कराई और अपने प्रमाण पत्र जमा किए।

भीड़-भाड़ को देखते हुए हर काउंटर पर एक पुलिसकर्मी की तैनाती की गई थी। डायट में फैली तमाम अनियमितताओं की वजह से अभ्यर्थियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। भीड़ की वजह से पूरा दिन डायट के बाहर रोड पर जाम की स्थिति बनी रही।
प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक-शिक्षिकाओं की भर्ती के अंतर्गत पंद्रह हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया संचालित है। जिसमें जिले को मिली चार सौ सीटों के लिए पहली काउंस¨लग में जिले के दो सौ अभ्यर्थियों की काउंस¨लग हुई थी। शेष रिक्त दो सौ सीटों के लिए शुक्रवार को 5090 अभ्यर्थियों ने शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति जमा की। सुबह से शुरु हुई काउंस¨लग में अभ्यर्थियों की भीड़-भाड़ देखकर डायट प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और पुलिस से सुरक्षा मांगनी पड़ गई। काउंस¨लग वाले हर काउंटर पर एक पुलिसकर्मी की तैनाती की गई थी। काउंस¨लग में सामान्य वर्ग के 1525, अन्य पिछड़ा वर्ग के 2220, एससी वर्ग के 1268 और विशेष आरक्षित वर्ग के 67 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। हर वर्ग की निर्धारित सीटों के हिसाब से मेरिट तैयार की जाएगी। ऊपर के अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र जमा किए जाएंगे।
इंसेट..
मूल की जगह जमा की गई छायाप्रति
बदायूं : इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत मूल प्रमाण पत्र जमा करने का नियम है। लेकिन शुक्रवार की काउंस¨लग में अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति जमा की गई। मेरिट बनाकर चयनित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र जमा किए जाएंगे। बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि इतने ज्यादा अभ्यर्थी आने की उम्मीद नहीं थी। नियम तो मूल प्रमाण पत्र जमा करने का था, लेकिन अव्यवस्थाओं से बचने के लिए उच्चाधिकारियों से इसके लिए अनुमति ले ली गई थी।
अपने अभ्यर्थी को लाइन में लगाते मिले पुलिसकर्मी
बदायूं : काउंस¨लग के दौरान सुरक्षा²ष्टि से डायट में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी, लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों ने डायट प्रशासन के लिए और परेशानी खड़ी कर दी। पुलिसकर्मी अपने रिश्तेदार को लाइन में लगाते मिले। जिसपर लाइन में पीछे लगे अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा मौके पर पहुंच गए और मामला शांत कराया।
रजिस्टर में छोड़ दी गई इंट्री
बदायूं : अभ्यर्थियों की काउंस¨लग के समय उनका पूरा डाटा एक रजिस्टर में लिखा जा रहा था, लेकिन भीड़-भाड़ ज्यादा होने की वजह से कुछ अभ्यर्थियों की इंट्री नहीं की गई। रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम, मोबाईल नंबर, जन्म तिथि ही भरकर भेज दिया गया।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts