Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

BSA ने सुरक्षा इंतजाम के लिए एसपी को लिखा पत्र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

गैर जिलों के बीटीसी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आज
बलरामपुर। अन्य जनपदों के बीटीसी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 6 नवंबर को कराई जाएगी। काउंसलिंग के लिए बीएसए कार्यालय परिसर में मंडलवार नौ काउंटर बनाए गए हैं। गठित टीमों को अभिलेखों के सत्यापन का निर्देश दिया गया है।


शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से काउंसलिंग कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे। बीएसए ने पुलिस फोर्स तैनात करने के लिए एसपी को पत्र लिखा है।

बीएसए जय सिंह ने गुरुवार को बताया कि बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी व द्विवर्षीय उर्दू प्रवीणताधारी बीटीसी प्रशिक्षण एवं विशेष शिक्षा प्राप्त, शिक्षक पात्रता उत्तीर्ण दूसरे जनपदों के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 6 नवंबर को बीएसए दफ्तर में कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जनपद के प्राथमिक स्कूलों में 500 शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। पहले चरण में जिले से आवेदन करने वाले 256 अभ्यर्थियों के अनंतिम चयन के लिए 26 अक्तूबर को काउसंलिंग कराई जा चुकी है। प्रथम चरण में 122 सामान्य, 66 पिछड़ी, 57 अनुसूचित जाति व पांच अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुए। दूूसरे चरण में मंडलवार अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराने के लिए कांउटरवार टीमें गठित कर दी गई हैं। परिसर में अभ्यर्थियों को ही प्रवेश मिलेगा। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से काउंसलिंग कराने के लिए बीएसए दफ्तर में पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा। डीएम प्रीति शुक्ला के निर्देश पर काउंसलिंग के दौरान फोर्स की तैनाती के लिए पुलिस अधीक्षक वीडी शुक्ल को पत्र लिखा गया है।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts