Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मौलिक नियुक्ति की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बलरामपुर। प्रशिक्षु शिक्षकों की मौलिक नियुक्ति की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो गई। अंतिम दिन 495 प्रशिक्षु शिक्षकों की मौलिक नियुक्ति के लिए काउंसलिंग की गई। बीएसए जय सिंह ने गुरुवार को बताया कि वर्ष 2011 में टीईटी उत्तीर्ण 1440 प्रशिक्षु शिक्षकों को प्राथमिक स्कूलों में तैनात किया गया था।

डायट में हुई परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 834 प्रशिक्षु शिक्षकों की प्राथमिक स्कूलों में मौलिक तैनाती के लिए काउंसलिंग कराई गई। पहले दिन 31 महिला व निशक्त और दूसरे दिन 308 महिला प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसलिंग कराई गई। अंतिम दिन शेष 495 प्रशिक्षु शिक्षकों ने मौलिक नियुक्ति के लिए काउंसलिंग कराई। डायट प्राचार्य एचएन त्रिपाठी के निर्देशन में काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी कर ली गई। नियुक्ति अधिनियम के तहत काउंसलिंग में शामिल सभी प्रशिक्षु शिक्षकों की प्राथमिक स्कूलों में मौलिक तैनाती की जाएगी।

नौ काउंटरों पर होगी काउंसलिंग

बीईओ एमपी सिंह देवीपाटन मंडल, रणजीत कुमार आगरा व अलीगढ़, शिवमंगल वर्मा बरेली व बस्ती, जगन्नाथ यादव इलाहाबाद व चित्रकूट, महेंद्र कुमार फैजाबाद व मिर्जापुर, रामू प्रसाद गोरखपुर व बस्ती, रामजनक वर्मा कानपुर व मेरठ, शत्रुघ्न सरोज मुरादाबाद व सहारनपुर और अनिल कुमार मिश्र वाराणसी मंडल के बीटीसी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराएंगे। जिला समन्वयक निर्माण एनके सिंह, समेकित शिक्षा आभा त्रिपाठी, एमडीएम फिरोज अहमद समेत अन्य कर्मियों को सहयोग के लिए टीमों के साथ लगाया गया है।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts