Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

5 नवंबर को एक समारोह आयोजित कर 749 शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

749 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेगा
देवरिया। पांच नवंबर को एक समारोह आयोजित कर 749 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेगा। विभाग की ओर से इसकी तैयारियां चल रही हैं। समारोह की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगी। बीटीसी उत्तीर्ण 300 और प्रशिक्षु शिक्षक 449 की काउंसलिंग के बाद उनको नियुक्ति पत्र देने की तैयारी है।

इसके लिए विभाग की ओर से पांच नवंबर की तिथि तय की गई है।

रुद्रपुर मोड़ पर एक मैरिज हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। दोपहर बाद तीन से शाम सात बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगी। विभागीय सूत्रों के अनुसार इन अध्यापकों की नियुक्ति के बाद जिले में शिक्षकों की कमी दूर हो जाएगी। इसके साथ ही अध्यापकों की कमी से जो विद्यालय बंद चल रहे थे, उनको शिक्षक मिल जाएंगे। इस कार्यक्रम को लेकर विभाग की ओर से तैयारियां चल रही हैं। जिले के गणमान्य लोगों को निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। जिससे कि समारोह की भव्यता बढ़ सके। तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों को बुला लें। प्रशिक्षु शिक्षकों को पांच नवंबर को एक समारोह आयोजित कर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। समारोह की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हैं और वहीं नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगी। - मनोज कुमार मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, देवरिया विभाग की ओर से तैयार किया जा रहा नियुक्ति पत्र रुद्रपुर मोड़ के पास एक मैरिज हॉल में आयोजित होगा कार्यक्रम


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Random Posts