Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

SUJEET SINGH NE VIKAS ADVOCATE KO SUPREME COURT KE LEEYE HIRE KIYA, PATHAK NE L NAGESHWAR KO : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज शाम को कल की सुप्रीमकोर्ट की आवश्यक सुनवाई के लिए विकास सिंह सर की ब्रीफिंग उनके आवास में करा दी गयी है।कल एक बार पुन: सुबह 9 बजे हम लोग ब्रीफिंग के लिए जाएंगे।आज रविवार की वजह से आफिस बन्द था इस लिए सर के आवास में स्वयं मैं, अनिल वर्मा जी, जीतेन्द्र सिंह जी, रवीन्द्र यादव जी ,द्वारिका प्रसाद

जी(मिर्जापुर) आदि साथियो ने 1 लाख पचास हजार रूपये का पेमेंट खुद सर के हाथो में दिया।मैं आश्वस्त हूँ की कल सुबह की ब्रीफिंग के पहले हम एक लाख पचास हजार की व्यवस्था करके अवनीश यादव भाई के साथ जाकर
जमा कर देंगे।
लगभग एक लाख 25 हजार की व्यवस्था(25 हजार रूपये aor की फीस) आप सभी साथियो को सुनवाई के पहले 12बजे तक करनी है।अगर आप सभी मित्र चाहते है की कल की सुप्रीम कोर्ट की डेट में विकास सिंह सर की पिछली सुनवाइयों के अनुभव को देखते हुए उनकी उपस्थिति कोर्टरूम में होनी चाहिए तो अविलम्ब आप सभी साथियो को इस वित्त की व्यवस्था करनी होगी।इस राशि को जीतेन्द्र सिंह पाल जी या अनिल वर्मा( अम्बेडकर नगर)भाई के एकाउंट में जो दिल्ली में मेरे साथ मौजूद है भेजनी होगी।जो मित्र कल सुबह तक हाथो हाथ अपने जिले का कलेक्शन ले कर आ रहे है या आ चुके है उनसे भी अनुरोध है की मुझसे संपर्क करे।
बाते तो बहुत है लेकिन काम भी बहुत ज्यादा है मेरे लिए राजनीति से ज्यादा कल की डेट महत्वपूर्ण है।
बाकी विस्तृत अपडेट बाद में
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Random Posts