Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

रखे विशेष नज़र , आपके दिए हुए धन का सदुपयोग हो रहा है या नहीं : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षा मित्र साथी ध्यान दे आपके दिए हुए धन का सदुपयोग हो रहा है या नहीं। इस और विशेष नज़र रखे।बहुत से ज़िला संगठन आपके दिए धन का 75% दबाये हुए बेठे है।आप ऐसे लोगों पर प्रेशर बनाकर प्रदेश कार्यकारणी को ये धन तुरंत उपलब्ध कराये।

मेरी संघ के बड़े नेताओ से अपील है पूरे प्रदेश के शिक्षा मित्र आपकी मेहनत और निष्ठा को सलाम करते है।पर आपसे एक निवेदन भी करना चाहते है। की शिक्षा मित्रों की और से देश के टॉप ten वकीलों को ही हायर किया जाए।जिनके नाम निम्न है
१-राम जेठमलानी
२-फली सैम नरीमन
३-के०के० वेनुगोपाल
४-गोपाल सुब्रमण्यम *
५-पी० चिदम्बरम
६-हरीश साल्वे
७-ए०एम०सिंघवी
८-सी०ए० सुन्दरम
९-दुष्यन्त देवे
१०-कपिल सिब्बल *

इसके अतिरिक्त प्राग तिरपठि व सलमान खुर्शीद भी है।
प्रदेश का एक एक शिक्षा मित्र इन लोगों को अपना वकील नियुक्त करने के लिए 1 बार नहीं बल्कि 100 बार भी शुल्क देने को तैयार है।
आपसे निवेदन है उपरोक्त 10 में से कमसे कम 6 या 7 वकील अपनी और से व् 2या 3 सरकार की और से होने चाहिए। ताकि आने वाले समय में शिक्षा मित्रों का पक्ष ज़ोरदार तरीके से न्यायालय में रखकर विजय प्राप्त की जा सके।
आपका साथी
सय्यद सलमान आरफ़ी


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Random Posts