Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सम्पूर्ण समायोजन तभी संभव है जब सरकार से इस आर्डर का पालन कराया जाये - गणेश दीक्षित : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज की विशेष पोस्ट और इसका सार यदि आप समझ पाये तो शायद समायोजन के रास्ते २४ फ़रवरी को ही खुल जाये। गणेश दीक्षित हमारे पूर्व चयनित अध्यक्ष जी की माने तो वर्तमान में सर्वाधिक जरूरत ११०० याचियों वाले आर्डर को कम्पलिन्स कराने की है। माननीय कोर्ट केवल आर्डर दे सकता है इसको मनवाने के लिए लखनऊ की धरती पर एक बार फिर उतरना होगा। अब ये न कहना, कि याचियों को नियुक्ति मिलेगी उससे हमारा क्या फायदा ?
इसका जबाब है कि सम्पूर्ण समायोजन तभी संभव है जब सरकार से इस आर्डर का पालन कराया जाये। गणेश दीक्षित से हुई विस्तृत वार्ता में उन्होंने बताया कि वो एस.सी.ई.आर.टी गए थे और उन्होंने पिछले आर्डर का कहा तक पालन हो रहा है इस बात की जानकारी भी की। जिसमे उन्हें पता लगा कि १२००० (बारह हजार) रिक्त पडी सीट के आर्डर और ११०० याचियों वाला आर्डर सरकार बिलकुल नहीं मान रही है और धीरे-धीरे कट ऑफ निकालने में लगी है जिससे ७०८२५ पर ही गाड़ी रुक जाये। चंदा मेरे ख्याल से अब तक २००० याचियों से ऊपर मतलब २००० के हिसाब से राणा के पास ४० लाख और डेड हजार के हिसाब से मयंक के पास १००० याचियों का १५ लाख करीब होना चाहिए (ऐसा मेरा आकलन है केवल) मेरे ख्याल से इंतना पैसा पर्याप्त होगा इस लड़ाई के लिए। अब इन दोनों से मेरा निवेदन है कि गणेश भाई के दिशा निर्देशो का महत्व समझते हुए पहले ११०० याचियों के आर्डर के पालन हेतु विस्तृत योजना बनाये तभी समस्त यू.पी.टेट पास बेरोजगारो का भला संभव है। अब कहा गए फसबुकिया मेरिट बताने वाले बाबा जो बार बार १२ हजार में मेरिट से ऊपर आने वाले लोगो का सिलेक्शन बता रहे थे इनसे पूंछो कि अब मेरा होगा या नहीं जय फसबुकिया मेरिट बाबा की- ऐसे फसबुकिया ढोंगी बाबाओ से सावधान रहे और याची बन कर इस लड़ाई में शामिल होने के साथ साथ एक बार फिर पुराने आर्डर को मनवाने में अपना योगदान राणा और मयंक टीम को से। विस्तृत जानकारी हेतु ९४५०९६५५२२ पर फ़ोन कर सकते है धन्यवाद
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts