Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अब नौकरी हो जाएगी आसान - करोड़ों बेरोजगार युवाओं नए साल की पहले ही सौगात : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

देश के करोड़ों बेरोजगार युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल की पहले ही सौगात दे रखी है। पीएम ने लाल किले की प्राचीर से ग्रुप डी, सी और बी नान गजटेड पदों पर साक्षात्कार समाप्त करने की घोषणा की थी। अब बारी है उसके पालन की, जो नए साल में स्वत: ही सभी केंद्रीय विभागों में लागू हो जाएगी।

डाक और रेलवे के बाद बैंकिंग सेक्टर में भी 31 दिसंबर के बाद से इस नए नियम को लागू करने के लिए आदेश जारी हो गए हैं। वित्त मंत्रलय ने इस बाबत देशभर के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को आदेश जारी कर दिया है। यह व्यवस्था सहकारी बैंकों पर भी लागू होगी। सभी बैंकों के मुख्य कार्यकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि भर्ती प्रक्रियाओं में साक्षात्कार को अप्रभावी कर दें। लिखित परीक्षा को मजबूत करने तथा उसमें मनोवैज्ञानिक पहलुओं को भी अधिक तरजीह देने को कहा है। बता दें कि डाक विभाग ने पहले ही अपने छोटे पदों के लिए होने वाली भर्ती से साक्षात्कार प्रक्रिया समाप्त कर दी है। हाल ही में 850 पदों के लिए आयोजित ग्रामीण डाक सेवक भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है। अब नए सिरे से आयोजित भर्ती में साक्षात्कार नहीं करवाया जाएगा।इलाहाबाद : देश के करोड़ों बेरोजगार युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल की पहले ही सौगात दे रखी है। पीएम ने लाल किले की प्राचीर से ग्रुप डी, सी और बी नान गजटेड पदों पर साक्षात्कार समाप्त करने की घोषणा की थी। अब बारी है उसके पालन की, जो नए साल में स्वत: ही सभी केंद्रीय विभागों में लागू हो जाएगी।

लिखित परीक्षा पर रहेगा जोर1साक्षात्कार प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सर्वाधिक दबाव लिखित परीक्षाओं पर पड़ेगा। विभिन्न विभागों के लिए भर्ती करने वाले बोर्ड व समितियों की ओर से भी लिखित परीक्षा को और अधिक मजबूत कराने को कहा गया है। जिसमें अभ्यर्थी की मानसिक और शैक्षणिक जानकारी को परखा जाएगा।
जालसाजी पर लगेगी लगाम
भर्ती प्रक्रिया से साक्षात्कार समाप्त होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि काफी हद तक जालसाजी पर लगाम लगेगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी स्वतंत्रता दिवस पर यह माना था कि सिफारिशों और जालसाजी के कारण अच्छी प्रतिभाएं दब जाती हैं। अब जब साक्षात्कार ही नहीं होगा तो इसके लिए होने वाली सिफारिश और जालसाजी भी रुक जाएगी।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts