Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

डाइरेक्टर बेसिक व SCERT पर अधिकारियों से वार्ता updates - Ganesh Dixit : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शाम को समय निकालकर हम अपने साथियों राजेश प्रताप सिंह,विनय शुक्ला आदि के साथ डाइरेक्टर बेसिक व scert पर अधिकारियों से मिले, जहां से निम्न वार्ता हुई -
1- अवशेष मानदेय के संदर्भ में डाइरेक्टर बेसिक ने कहा की हमने जिले के अधिकारियों को तय मानदेय दे दिया है,अवशेष की माँग bsa द्वारा किये जाने पर शासन को अवगत करवाकर कुछ करने की कोशिश कर सकते हैं,इस पर आज तीखी बह्सा बहसी भी हुई,उन्होंने बोला जो काम बस में थे किये,रोज़ आप सीधे आ जाते हो,bsa से अपनी माँग क्यों नहीँ रखते ?

2- इसके अलावा scert पर 12091 के संदर्भ में वार्ता हुई तो पता चला की इस पर कुछ भी नहीँ होने जा रहा है!
कुलमिलाकर निराशाभरा दिन रहा,लोग घरों में बैठ फेसबुक पर एक दूसरे की आलोचना करते हैं पर एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई को डरते हैं,अब कोई विकल्प नहीँ इसलिये अवशेष मानदेय व वेतन के लिये एकजुट संघर्ष करना होगा,सर्वप्रथम सभी जिले अगले तीन दिन में bsa व dm को मानदेय हेतू लिखित ज्ञापन देकर एक कॉपी cm,बेसिक शिक्षा मंत्री व मुख्य सचिव को भेजें,फ़िर न हुआ तो आंदोलन और विधिक उपचार पर करेंगे व 12091 के लिये एक ही उपाय है की परिषद पर धरना,
मैं बस भर लगा हूँ..आप भी कोशिश में शामिल हों,बस ये जान लो संघर्ष बिना कुछ नहीँ मिलना.,
सन्घेय शक्ति सर्वदा !
जय हिन्द जय टीईटी !

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts