Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के 3133 पदों के लिए फिर मांगे आवेदन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

दो साल से उलझे ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है। इस बार 3133 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती की कार्यवाही यूपी राज्य अधीनस्थ सेवा चयन
आयोग (यूपीएसएसएससी) ने शुरू की है।

पूर्व के विज्ञापन में जिन आवेदकों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, उन्हें इस बार आवेदन नहीं करना होगा। नया आवेदन 18 जनवरी से ऑनलाइन किया जा सकेगा।
प्रदेश के ग्राम्य विकास विभाग ने तीन सितंबर, 2013 को वीडीओ के 3002 रिक्त पदों और उसी साल 6 दिसंबर को निशक्तजनों के लिए 19 पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला था। इनके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। इसमें करीब 1.23 लाख आवेदन आए थे। मगर, भर्ती की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पाई। सरकार ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन किया तो यह भर्ती भी आयोग को दे दी गई। इसके बाद लंबे अर्से तक आयोग व विभाग के बीच पूर्व में लिए गए आवेदन को स्वीकार करने या निरस्त करने को लेकर बातचीत चलती रही। अब, आयोग ने पूर्व के विज्ञापन से लिए गए आवेदनों को स्वीकार करते हुए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।
आयोग के सचिव महेश प्रसाद ने बताया है कि तीन सितंबर और छह दिसंबर, 2013 के विज्ञापन के आधार पर जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया है उन्हें फिर आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी। नये आवेदकों के लिए ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही 18 जनवरी से शुरू होगी। आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी होगी।
यह सवाल भी
जिन पदों के लिए यह भर्ती शुरू की गई है उसमें पूर्व के 3021 पदों के साथ 112 नए पदों को जोड़ा गया है। इससे पूर्व में विज्ञापित पदों पर ऐसे नए लोगों को भी आवेदन का मौका मिल गया है जो तब अर्हता पूरी न होने की वजह से बाहर रह गए थे।
इस तरह होगी भर्ती
शैक्षिक योग्यता : विज्ञान या कृषि के साथ इंटरमीडिएट। कंप्यूटर संचालन में सीसीसी प्रमाणपत्र। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर शारीरिक परीक्षा होगी। इसमें एक मील की दौड़, शारीरिक व्यायाम, दंड और बैठक, लंबी कूद, चार मील साइकिल दौड़ व दो मील पैदल चलने को शामिल किया गया है। इसके बाद इंटरव्यू होगा। चयन लिखित व इंटरव्यू के अंकों के आधार पर होगा।
पूर्व में लिए गए आवेदन मान्य, नए अभ्यर्थियों को पूर्व के पदों पर भी मौका
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने दो साल बाद फिर शुरू की कार्यवाही
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts