Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Breaking - पदोन्नति प्राप्त शिक्षको को न्यूनतम वेतनमान 17140 /18150 पदोन्नति दिन से देने के सम्बन्ध में हाईकोर्ट का आर्डर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

विशिष्ट बी टी सी शिक्षक वे एसो उत्तर प्रदेश द्वारा पदोन्नति प्राप्त सभी शिक्षको को न्यूनतम वेतनमान  17140/18150 पदोन्नति दिन से प्राप्त हो ।इस मांग को लेकर यूनियन ने माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद  में नए वर्ष में वरिष्ट अधिवक्ता श्री आलोक गुप्ता के माध्यम से रिट संख्या 454/2016 दाखिल कर दी थी ।

जिसकी प्रथम सुनवाई 6 जनवरी 2016को न्यायमूर्ति श्री पी एस बघेल की बेंच में हुई ।आर्डर आज नेट पर जारी हुआ जिसमें सरकार से 2 माह में काउंटर एफिडेविट दाखिल करने को निर्देशित किया गया है ।आप लोगो को अवगत कराना है कि वर्ष 2014 में 17140 की मांग को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अशोक खरे के माध्यम से एसो के विधिक सलाहकार श्री आमोद श्रीवास्तव व इनके घनिष्ट मित्र श्री एस पी सिंह ने केस संख्या 48141 /2014 विचाराधीन है ।वही एसोसिएसन ने रणनीति के तहत कुछ नए आधारो को लेते हुये वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आलोक गुप्ता के माध्यम से रिट दाखिल की है आपको जानकारी देना चाहते है कि श्री गुप्ता जी वो अधिवक्ता है जिन्होंने 2004 बैच के मानदेय को लेकर मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद में सिंगल बेंच व डबल बेंच एवम् उच्चतम न्यायालय में सरकार को पटखनी देकर एसो को विजय दिलाई है ।अब एसो वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अशोक खरे व श्री आलोक गुप्ता सहित 4 वरिष्ठ अधिवक्ताओ की टीम के माध्यम से 17140 वेतनमान सभी को पदोन्नित तिथि से मिले इसका बीड़ा उठा लिया है ।
मित्रो सभी से अपेक्षा है कि आप लोग ईश्वर से प्राथर्ना करे कि इस बार भी एसो विजयी हो ।
जय शिक्षक      जय विशिष्ट बी टी सी शि वे एसो
आपका
संतोष तिवारी
प्रदेश अध्यक्ष
विशिष्ट बी टी सी शिक्षक वे एसो
यूपी

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts