Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीएसए ही पास करेंगे शिक्षकों की सभी छुट्टियां

इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता यूपी के सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को सभी तरह की छुट्टियां अब बेसिक शिक्षाधिकारी (बीएसए) ही देंगे। अब तक शिक्षिकाओं के लिए मातृत्व, गर्भपात (मिसकैरेज) और शिशु देखभाल अवकाश स्वीकृत करने का अधिकार खंड शिक्षाधिकारियों (बीईओ) के पास था।
शिक्षकों की छुट्टी की नई व्यवस्था के संबंध में बेसिक शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह ने संशोधन आदेश जारी कर दिया है। बीएसए को निर्देशित किया गया है कि स्वीकृत अवकाश का विवरण अलग से रजिस्टर में दर्ज करने के साथ ही संबंधित शिक्षिका की सेवा पुस्तिका में भी नोट करेंगे।
इससे पहले 19 सितम्बर 2014 को जारी आदेश में शिक्षिकाओं को अब मातृत्व, गर्भपात (मिसकैरेज) और शिशु देखभाल अवकाश स्वीकृत करने का अधिकार बीईओ को दिया गया था।
शिक्षक संगठनों ने इस नई व्यवस्था का स्वागत किया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि खंड शिक्षाधिकारियों को अवकाश दिए जाने से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा था। बीएसए को अधिकार मिलने से मनमानी पर रोक लगेगी।


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates

Random Posts