Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्रों का मिशन सुप्रीमकोर्ट : आज हुई 11 जुलाई की डेट को लेकर वकील से चर्चा

कोर्ट अपडेट।हमारी बात अभी अभी हमारे एडवोकेट व रिकॉर्ड सत्यमित्र जी से हुई। उनहोंने जानकारी दी कि आप का केस 11 जुलाई को सुने जाने की सम्भावना बहुत कम है फिर भी सुनवाई की स्थिति बनेगी तो आप को 11 जुलाई को अवगत कराया जायेगा।।
फिलहाल तक डेट 27 जुलाई ही है। आप लोग 7 जुलाई तक डेट लगने की प्रतीक्षा करें। 7 की शाम तक ही 11 की डेट है या नहीं ये साफ़ होगा।
सुनवाई 27 जुलाई को ही होगी।।

मिशन सुप्रीम कोर्ट समूह से जुड़े सभी साथियों को अवगत कराया जाता है कि परिवर्धित विशेष अनुज्ञा याचिका सुप्रीम कोर्ट में प्रेषित की जा चुकी है और 27 जुलाई को ये केस लिस्ट में जुड़ चुकी होगी।

आप सब ने हमारे साथियों पर अपना विश्वास जताया इसके लिए हम सब आप सब के ह्रदय से आभारी हैं। विजय पथ पर आगे बढ़ने के लिए आप सब का साथ और आर्थिक सहयोग ही हमारा सम्बल बना और हम लोग ये कर सके।
हम पुनः आभार प्रदर्शित करते हैं उन ज़िलों के साथियों का जो हमें आर्थिक और नैतिक सहयोग और समर्थन दे रहे हैं।
ऐसे शिक्षामित्र हितैषी ज़िलों में
1. रायबरेली
2. रामपुर
3. बरेली
4. इटावा
5. बिजनौर
6. कन्नौज
7. फतेहपुर
8. लखनऊ
9. अम्बेडकरनगर
10. ललितपुर
11. बलिया
12. आगरा
13. फीरोजाबाद
14. औरैया
15. कानपुर नगर
           उपरोक्त ज़िलों के द्वारा दिया गया आर्थिक सहयोग ने हमें जीत की ओर पहला क़दम बढ़ाने के लिए ऊर्जा प्रदान की। और हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आगे भी ये ऊर्जा स्रोत विशाल से विशालतम होता जायेगा।
पुनः धन्यवाद।।
आजीविका और मान सम्मान से कोई समझौता नहीं।।
©रबी बहार बरेली
केसी सोनकर रायबरेली
रोहित शुक्ला इटावा
ब्रतेंद्र चौहान इटावा
मोहम्मद इरशाद कन्नौज
मोहित त्यागी बिजनौर
अरविन्द गंगवार बरेली
मुहम्मद फैसल बरेली
अर्जुन सिंह बरेली
मिश्रेयार खान बरेली

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Random Posts