Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

दस फीसद बढ़ा विशेष शिक्षकों का मानदेय

बदायूं : सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा में तैनात किए गए विशेष शिक्षकों का मानदेय दस फीसद बढ़ा दिया गया है। राज्य परियोजना की ओर से बजट जारी कर दिया गया है। साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी निर्देश दिए गए हैं।
समेकित शिक्षा के लिए जिले में 48 इंटीनरेंट व एक रिसोर्स शिक्षक की तैनाती की गई है। जिन्हें बारह हजार रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाता है। वर्ष 2016 सत्र के बजट में मानदेय बढ़ाने की मांग की गई थी। प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड से अनुमोदन होने के बाद दस प्रतिशत वृद्धि के साथ 13 हजार रुपये प्रति माह मानदेय कर दिया गया है। मार्च से लेकर जून और जुलाई से लेकर सितंबर महीने तक का मानदेय उनके खाते में भेज दिया जाएगा। समेकित शिक्षा के विशेष शिक्षक व ब्लॉक संसाधन केंद्र के विशेष शिक्षकों के व्यय की प्रविष्ट अलग-अलग किए जाने के बाद व्यय का विवरण राज्य परियोजना को भेजा जाएगा। समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक जितेंद्र ¨सह ने बताया कि बढ़ा हुआ मानदेय प्राप्त हो गया है। जल्द ही सभी विशेष शिक्षकों के खातों में मानदेय की धनराशि भेज दी जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates

Random Posts