Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

देश के 30 लाख शिक्षक 11 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों की हड़ताल का करेंगे समर्थन, काली पट्टी बांधकर जतायेंगे विरोध

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ (AIPTF) के राष्ट्रीय नेतृत्व का ऐलान : देश के 30 लाख शिक्षक 11 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों की हड़ताल का करेंगे समर्थन, काली पट्टी बांधकर जतायेंगे विरोध

🔴 7वें वेतन आयोग में मिली अप्रत्याशित कम बढ़ोतरी से प्राथमिक शिक्षकों में भी भारी असन्तोष
🔵 7वें वेतन आयोग में मिली अप्रत्याशित कम बढ़ोतरी से प्राथमिक शिक्षकों में भी भारी असन्तोष
🌑 देश के 30 लाख शिक्षक 11 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों की हड़ताल का करेंगे समर्थन, काली पट्टी बाँध जताएंगे विरोध
🌕 अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय नेतृत्व का ऐलान
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की एक आपात मीटिंग केंद्र द्वारा  सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के फैसले पर चर्चा करने की लिए बुलाई ।संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रामचंदर डबास जी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में केंद्र द्वारा की गयी बढ़ोतरी को नाकाफ़ी बताया। संघ के पदाधिकारियों ने 6ठवें वेतन आयोग में प्राथमिक शिक्षकों के साथ हुई विसंगति दूर ना करने पर असन्तोष जताया ।जबकि संघ ने प्राथमिक शिक्षकों का  Entry Scale  13500 की जगह 16290₹  करने की माँग वेतन आयोग और केंद्रीय सचिवों की समिति के सामने भी उठाई थी । साथ ही 2.57और 2.62 की वृद्धि भी नाकाफ़ी है ।10 साल के में बढ़ी मंहगाई  के अनुपात  में वेतन बढ़ोतरी नगण्य है ।साथ वेतन आयोग ने परिवार में 3 (1unit serviceman +0.8unit wife +0.6unit +0.6unit दो बच्चे )यूनिट सदस्य माने जो की गलत है भारत जैसे  सांस्कृतिक देश में माँ बाप परिवार का अभिन्न अंग है इसलिए परिवार में 0.5+0.5 =1  unit माँ और बाप के लिए बढ़ाना चाहिए और परिवार का आधार 4 यूनिट माननी चाहिए ।

  साथ ही AIPTF वर्षों से पुरानी पेंशन स्कीम लागू कराने के लिए संघर्षरत है ।इस विषय पर भी केंद्र सरकार व आयोग ने निराश किया है ।इस लिए अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ केंद्रीय कर्मचारियों की हड़ताल का पुरजोर समर्थन करता है , 11 जुलाई से देश के 30 लाख प्राथमिक शिक्षक काली पट्टी बांध कर अपना कार्य करेंगे और अगर आयोग की बढ़ोतरी को नही बढ़ाया गया तो 30 लाख शिक्षक आंदोलन में उतरने पर विवश होंगे ।

(रामपाल सिंह- राष्ट्रीय अध्यक्ष)                            (कमलाकांत त्रिपाठी-राष्ट्रीय महासचिव)
                               

*राजेन्द्र सिंह राठौर*                                        प्रदेश संयुक्त महामंत्री,
  प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates

Random Posts