Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

परिषदीय स्कूलों में लागू होगा एक्टिविटी चार्ट, शैक्षिक गतिविधियों से हर कक्षा का पूरा कराया जाएगा सिलेबस

बरेली: महानगर क्षेत्र के सात कैंपस में मौजूद 15 परिषदीय स्कूलों में शुरू होने वाला पायलेट प्रोजेक्ट किताबों के बोझ को कम करेगा। यहां एक्टिविटी चार्ट से पढ़ाई कराई जाएगी। यह चार्ट शिक्षकों को भी बताएगा कि उन्हें कब कौन सी गतिविधि कराना है।
1शिक्षा की गुणवत्ता गारंटी कार्यक्रम के तहत पायलेट प्रोजेक्ट की योजना मई में बनाई गई थी। सर्व शिक्षा अभियान के नगर प्रभारी डा.अनिल चौबे ने इस कार्यक्रम का डिजायन तैयार किया। डीएम गौरव दयाल ने इस कार्यक्रम को जुलाई से लागू कराने की बात कही। कक्षावार एक्टिविटी चार्ट भी बना लिया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों को किस कक्षा के बच्चे को सत्र के अंत तक क्या सिखाया जाना है, इसका हर महीने का सिलेबस है। यह सिलेबस किस गतिविधि से आसानी से सिखाया जा सकता है, यह भी चार्ट तैयार है। मासिक निगरानी की व्यवस्था भी रहेगी। 1जो शिक्षक दिलचस्पी लेकर नए प्रयोग कर रहे होंगे, उनको सम्मानित भी किया जाएगा। हालांकि जुलाई का पहला सप्ताह अवकाशों में बीत गया। इस बीच संबंधित विद्यालयों के हेड मास्टरों की एक बैठक की गई है। जिसमें पूरे कार्यक्रम को विस्तार से समझाया गया। शिक्षकों की मदद के लिए चुनिंदा एबीआरसी भी लगेंगे। 1स्कूलों में आकर्षण पैदा करने के लिए झूले, मैथमैटिकल गार्डन और खेल सामग्री की व्यवस्था भी की जा रही है।1शिक्षा की गुणवत्ता गारंटी कार्यक्रम का मकसद गारंटी से बच्चों में कक्षा के अनुरूप समझ पैदा करना है। अवकाश समाप्त होने के साथ ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। सफल होने के बाद इसे बाकी स्कूलों में भी लागू करने पर विचार किया जा रहा है। - डा.अनिल चौबे, नगर प्रभारी, सर्व शिक्षा अभियान
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates