सत्य का पाठ पढ़ाने वाले खुद ही निकले फर्जी, 26 पर केस दर्ज

गोरखपुर। सत्य का पाठ पढ़ाने वाले अध्यापक अगर खुद ही फर्जी हो तो कहना ही क्या। दरअसल बात ये है की गोरखपुर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में 26 शिक्षकों के फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी करने का मामला सामने आया है।
इन शिक्षकों के खिलाफ संयुक्त शिक्षा निदेशक ने राजघाट थाने में जालसाजी का केस दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
 संयुक्त शिक्षा निदेशक सूरज नारायण मिश्र ने राजघाट पुलिस को अपनी जांच रिपोर्ट के साथ 26 शिक्षकों की सूची भेजी थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, इलाहाबाद, कौशांबी, हरदोई, लखनऊ, सीतापुर, फैजाबाद, संतकबीरनगर, फर्रुखाबाद, चंदौली, मैनपुरी, आगरा, कन्नौज के रहने वाले अभ्यर्थियों ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक पद के लिए आवेदन किया था। मेरिट के आधार पर इनका चयन हुआ था।
इन शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को संयुक्त शिक्षा निदेशक ऑफिस से संबंधित बोर्ड के अधिकारी और यूनिवर्सिटी में भेजे गए थे। जांच के दौरान इन प्रमाण पत्रों को कूटरचित तरीके से तैयार किए जाने की जानकारी मिली। इसी आधार पर इनके खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज करने के लिए राजघाट पुलिस को संयुक्त शिक्षा निदेशक ने तहरीर भेजी थी। इंस्पेक्टर राजघाट गोपाल तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन चल रही है। 

गोरखपुर के बशातरपुर की पूर्णिमा शुक्ला, आवास विकास महादेव झारखंडी निवासी रमन सिंह, देवरिया के पंसरही, पकरवा निवासी कुमारी अर्चना द्विवेदी, रामपुर चंद्रभान निवासी स्मिता शाही, सलेमपुर के पिपरा नजीर की नीतू, आजमगढ़ के हरैया निवासी कुमद राय, गोपालपुर निवासी मोहम्मद अहमद, इलाहाबाद के फैज्जुल्लाहपुर सहसो निवासी कुमारी भूमिका उपाध्याय, गढ़वा करछरनहां निवासी लक्ष्मीकांत, बलिया के शीतल दवनी की पुष्पा आर्या, नगरा की कंचन वर्मा, लहसनी नगरा के आदित्य सक्सेना, सीतापुर के विकासनगर, खूबपुर निवासी सुधीर पाल, बजरपुररवा बंभौर के अमरेंद्र कुमार, हरदोई के महरिया, कासीमपुर निवासी तेज प्रताप सिंह, मजरा सुमेरगंज निवासी सौरभ कुमार फर्रुखाबाद के महेशपुर, जौनापुर निवासी प्रवीण कुमार के नाम शामिल हैं।

इसके अलावा, धीरजपुर कणहर निवासी विनोद कुमार, मैनपुरी के करहल रोड निवासी पूजा, आगरा के इंद्रज्योतिनगर जलेसर रोड निवासी रेनू सिंह, कौशांबी के धनवंतरी, भरवानी निवासी अनुभव पांडेय, फैजाबाद के खपरडीहा, कतोना निवासी चंद्रभान वर्मा, संतकबीरनगर के वार्ड नंबर दो बगहिया निवासी सौम्या राय, कन्नौज के कुतुलपुर भकरंदनगर निवासी बृजेश शुक्ला, चंदौली के देउरा, मझगाई निवासी महातिम सिंह, लखनऊ के अल्लू नगर मडियाव निवासी विंदेश कुमार शामिल है। एक महीना पहले संयुक्त शिक्षा निदेशक ने 19 शिक्षकों के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज कराया था। प्रदेश के 11 जिलों के रहने वाले इन लोगों ने भी फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर नौकरी हासिल की थी। रोजाना जालसाजी के नए मामले सामने आने पर महकमे में हड़कंप की स्थिति की है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines