Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

दूसरे दिन 102 महिला शिक्षकों ने कराई काउंसि¨लग

प्रतापगढ़ : परिषदीय विद्यालयों में पदोन्नति के लिए दूसरे दिन 102 महिला शिक्षकों ने काउंसि¨लग कराई। इस तरह रविवार को काउंसि¨लग का काम पूरा हो गया। गौरतलब है कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 730 पदों पर पदोन्नति होनी है। इसका आदेश लगभग सवा साल पहले आ गया था।
सात बार वरिष्ठता सूची प्रकाशित होने और दो बार काउंसि¨लग के बाद भी अभी तक पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। इस बीच महीने भर पहले हुई दूसरी काउंसि¨लग को निरस्त करके शनिवार से फिर काउंसि¨लग शुरू कराई गई।
शनिवार को 14 दिव्यांग महिला व पुरुष शिक्षकों और फरवरी 2009 तक नियुक्त 147 महिला शिक्षकों ने काउंसि¨लग कराई थी। रविवार को दिसंबर 2009 तक नियुक्त महिला शिक्षकों को काउंसि¨लग के लिए बुलाया गया था। बीएसए अजय कुमार ¨सह की मौजूदगी में एबीएसए सड़वा चंद्रिका रमाकांत मौर्य, एबीएसए कालाकांकर सुनील कुमार, जिला व्यायाम शिक्षिका मंजू ¨सह, व्यायाम शिक्षक राम कुमार ¨सह ने काउंसि¨लग की। दूसरे दिन 102 महिला शिक्षकों ने काउंसि¨लग कराई। बीएसए अजय कुमार ¨सह ने बताया कि काउंसि¨लग पूरी हो गई है। जल्द ही पदोन्नति की सूची जारी कर दी जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts