Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीटीसी प्रवेश 2015 : 1200 छूटे आवेदकों ने कराई काउंसिलिंग

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : बीटीसी प्रवेश 2015 के लिए सोमवार को काउंसि¨लग प्रक्रिया पूर्ण हो गयी। अंतिम दिन सभी वर्गो के छूटे हुए आवेदकों को काउंसि¨लग के लिए बुलाया गया था।
शाम करीब पांच बजे तक कुल 1200 आवेदकों ने अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र जमा कर बीटीसी करने की चाह प्रदर्शित की। अब जिले में काउंसि¨लग कराने वाले आवेदकों की संख्या 10 हजार का आंकड़ा छू गयी है। जिले में बीटीसी की कुल 1150 सीटें है। जिसके लिए अलग-अलग तिथियों में दो काउंसि¨लग करायी गयी।
पहली काउंसि¨लग में जहां कटआफ लगभग 215 पर बंद हुई तो वही दूसरी काउंसिलिंग में 207 की कटआफ वालों को काउंसिलिंग का मौका प्रदान किया गया था। दोनों ही काउंसि¨लग के लिए पचास गुना आवेदकों को बुलाया गया था। जिसमें करीब नौ हजार आवेदकों ने डायट में काउंसि¨लग करायी थी। सोमवार को अंतिम दिन छूटे हुए आवेदकों का मौका दिया गया, जिसमें 1200 आवेदक शामिल हुए। डायट प्राचार्य रविशंकर ने बताया कि हमारे पास दस हजार से अधिक आवेदक काउंसि¨लग करा चुके है। पहली काउस¨लग की सेलेक्सन सूची जारी कर दी गयी है। इसके बाद अवशेष सीटो के लिए सेलेक्शन सूची जारी की जाएगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts