Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

24 अगस्त 2016 की सुनवाई में क्या हुआ, जिसके मुख्य बिंदु

मित्रो जैसा की आप सभी 24 अगस्त 2016 की सुनवाई में क्या हुआ इसको लेकर उथल पुथल की स्तिथि में हैं लेकिन आप परेशान ने हों हम सभी सुनवाई के बाद कोर्ट में उपस्तिथ रहे और अपने सभी एडवोकेट्स से मिलकर आज की स्तिथि को क्लियर करा। 24 अगस्त 2016 सुनवाई के दौरान बहस लगभग 50 मिनट तक चली जिसके मुख्य बिंदु निम्न हैं-

* माननीय कोर्ट द्वारा सरकार को तीखी आलोचना शिक्षा का राजनीतिकरण न करे।
* हम सभी के पास बनने के बाद भी कोर्ट रूम में किसी को जाने नहीं दिया गया सभी को गैलरी में ही रोक दिया गया शिक्षा मित्रों के कारण।
शिक्षमित्रो के केस को हमारे केस से अलग करके 23 नवम्बर को सुनने को कहा है।
*72825 में चार सप्ताह में सरकार को काउंटर एफिडेविट लगाने को कहा गया।
आज जो बहुत कुछ अच्छा हुआ है वो ये है कि याचिओ की नियुक्ति होने के अब 99% चांस बना दिए हैं माननीय दीपक मिश्रा जी ने और सरकार द्वारा दाखिल 24 फरबरी के ऑर्डर की स्टेटस रिपोर्ट को गलत मानते हुए कहा कि आप प्रेजेंटेशन के जरिये इस स्टेटस रिपोर्ट के डिफेक्ट्स दूर करें और 7 दिसंबर और 24 फरबरी के आर्डर का कंप्लायंस करें
कोर्ट ने याचिका कर्ताओं को राहत देते हुए राज्य सरकार से उनकेप्रत्यावेदनों को स्वीकार करने को कहा और हमारे केस की अगली तारीख 5 अक्टूबर तय करि गयी है।
नोट - पूरी स्तिथि आर्डर आने के बाद क्लियर हो जायेगी लेकिन जहाँ तक हे कि उपरोक्त स्टेटमेंट सही हैं और आर्डर आने के बाद आप सभी लोग जिस टीम के द्वारा याची बने थे उसके पदाधिकारियो से संपर्क में रहें क्योंकि सरकार ने जो स्टेटस रिपोर्ट लगाई है उसको सही करने अर्थार्त याचिओ से प्रेजेंटेशन लेकर स्टेटस रिपोर्ट के सारे डिफेक्ट्स दूर करने को कहा है।
।।।कल की सुनवाई में यह निश्चित हो गया की
याचियों को देर सबेर नियुक्ति जरूर मिलेगी।
कोर्ट ने याचिका कर्ताओं को राहत देते हुए राज्य सरकार से उनके प्रत्यावेदनों को स्वीकार करने को कहा ।
बाकी खबरे आर्डर आने के बाद
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts