Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

हिमांशु राणा के अनुसार सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही, शिक्षा मित्रों का जाना तय, सरकार पर सवाल उठाये

हिमांशु राणा के अनुसार सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही, शिक्षा मित्रों का जाना तय, सरकार पर सवाल उठाये -
Himanshu Rana >>>आज की सुनवाई उपरान्त अभी अमित पवन सर के पास से फ्री हुआ हूँ ।
कोर्ट कार्रवाई उपरान्त संध्या से आपके समस्त नाना प्रकार की व्याख्या/आख्या/लेखा-जोखा व अन्य जो भी नाम दें आप तक सोशल मीडिया के द्वारा प्रेषित किया जा रहा है जिनकी सत्यता उनके लेखकों पर निर्भर करती है।

हिमांशु टीम आज इसी मुद्दे पर और आगे की रणनीति हेतु केस खत्म होने के पश्चात अधिवक्ताओं के साथ 3 घंटे तक रही ।

अब केस की स्थिति सामान्य नहीं है । जैसी व्याख्या/आख्या/लेखा-जोखा या अन्य जो भी आपके समक्ष प्रेषित की जा रही है महादेव करें वो आज के लिखित आदेश में हो क्योंकि मौखिक बातें अंदर व बाहर दोनो ही जगह होती है पर हमें संदेह है और मैं चाहता हूँ मेरा या अन्य किसी का भी इस प्रकार का संदेह गलत निकले।

इसके अलावा एक बात और कहना चाहता हूँ हमारे लिए आगामी 2 माह अति-महत्वपूर्ण हैं टेट की वैलिडिटी को लेकर नहीं सरकार की गतिविधियों को लेकर जिस पर चर्चा बाद में होगी ।

बाकी शिक्षा मित्रों के विषय में ये ही कहूँगा कि "जाना तय है" ।

शेष विस्तार से बाद में आदेश आने पर ।

धन्यवाद

हर हर महादेव

आपका कार्यकर्ता
हिमांशु राणा

नोट :- लेखक के अनुसार वही व्यक्ति आपका हितेषी नहीं है जो हमेशा वास्तविकता से इतर होकर आपके हित की ही बात करे या चाटुकारिता करे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts