Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ब्लॉग का सटीक आकलन सुप्रीम कोर्ट में चल रही शिक्षक भर्ती सुनवाई पर

ब्लॉग का सटीक आकलन सुप्रीम कोर्ट में चल रही शिक्षक भर्ती सुनवाई पर -जूनियर भर्ती मोर्चा जोश में आकर 72825 भर्ती को सर्विस रूल 1981 पर रद्द बता रहा है और शिक्षा मित्र संगठन भी 72825 टेट भर्ती के नेताओं से नाराज होकर अब UPTET 2011 को धांधली मुद्दे पर रद्द कराने की बात कह रहा है।

परंतु क्या ये बात सत्य हो पाएगी।

भावनाएं अपनी जगह है और नियम और सबूत अपनी जगह

72825 टेट मेरिट भर्ती में वो सब था जिसकी काट बेहद मुश्किल थी, सभी  नियमो से परिपूर्ण और बेहद पारदर्शी  उच्च कोटि भर्ती,
शायद ही हिंदुस्तान में इसके समतुल्य कोई और भर्ती देखने को मिले, बस एक खामी दिखती थी की चयन मल्टीलेवल परीक्षाओं की जगह एक ही परीक्षा से था

क्या खूबियां थी
1. टेट वेटेज का उचित प्रावधान , मतलब टेट वेटेज दिया गया, हालाँकि ये 100% ,था
2. सभी शिक्षक चयन में भाग ले रहे  परीक्षार्थीयों के लिये एक कसौटी, एक ही
 परीक्षा
A. क्योंकि नेगेटिव मार्किंग नहीं थी, इसलिए सभी प्रश्न अटेंड करने पर जोर था
B. OMR Sheet को ब्लैक पेन से भरना था, और एक बार पेन से भर दिया तो फिर कहीं कोई फर्जीवाड़ा करने वाला व्यक्ति इसको बदल नहीं सकता था
C. पेपर सरल था, तो सब परीक्षार्थी तांका झांकी की जगह पेपर हल करने और सारे गोले भरने में लगे रहे
D.  परीक्षा बेहद पारदर्शी थी, कैंडिडेट्स को  OMR COPY दी गई, और इसकी 2 कॉपियां और बनी
E. इसके बाद solved exam paper  को ऑनलाइन डिस्प्ले किया गया, और सभी परीक्षार्थीयों को मौका दिया गया कि इसको online check कर सकें।
इसके बाद परीक्षा पेपर के गलत प्रश्नों पर आपत्तियां उठी और सबको बोनस मार्क्स दे दिए गए
F. कुछ और विवाद कोर्ट में उठे और इसका पूरा समाधान कोर्ट के मार्फ़त हुआ।
G. धांधली को लेकर विवाद उठा, लेकिन एक भी अभ्यर्थी कोर्ट से दोषी करार या धांधली में लिप्त पाये जाने की बात सामने नहीं आयी
H. शिक्षा मित्रों को भी 10 प्रतिशत कोटा/रिसर्वेशन दिया गया, जिससे अनुभवी लोगों के साथ कोई ज्यादती न हो

UPTET 2011 परीक्षा RTE/NCTE के मानकों पर खरी उतरी जिसमे शिक्षा की गुणवत्ता से समझौता न् करते हुए योग्य शिक्षकों द्वारा देश के भविष्य निर्माण (बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा) की बात थी।

अबोध बच्चा तो अपने शिक्षकों का चुनाव कर नहीं सकता।

गुरु तभी अच्छी शिक्षा दे सकता है, जब वह खुद ज्ञानी हो और कसौटी पर खरा उतरा हो।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts